
छह दुकानों से चोरी करने के दौरान जाग होने पर भागे बदमाशों से पुलिस की घेराबंदी में मुठभेड़ हुई। बदमाशों के पुलिस के साथ हुए एनकाउण्टर में जीप में सवार एक बदमाश की मौत हो गई तथा पांच अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में देर रात छह बदमाशों ने ज्वेलरी की छह दुकानों के शटर तोड़कर लूटपाट की थी। बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकानों से तिजोरियां निकाल जीप में डालने का प्रयास किया। मौके से गुजर रहे तीन चार राहगीरों एवं ट्रेक्टर सवार ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मोमासर चौकी के साथ ही श्रीडूगरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीकानेर, रतनगढ़, फतेहपुर और सीकर पुलिस को सक्रिय कर दिया। पुलिस की सभी जिलों में पुलिस की कराई गई नाकेबंदी के दौरान बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनगढ़ पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस की नाकाबंदी तोड़ बदमाश राष्ट्रीय राजमार्ग छोड़कर सीकर जिले के रोलसाहबसर ग्राम से ढांढण रोड से भागने के दौरान रामगढ़ सेठान पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस से घिरा हुआ पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया। अन्य अन्य बदमाश जीप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भागने में सफल हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मृतक बदमाश की पहचान सीकर जिले के अजीतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सावलपुरा निवासी सुरेश मीणा के रूप में हुई।
![]() |
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें