
'आश्रम' वेब सीरीज से लाइम लाइट में आईं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर उर्फ पम्मी पहलवान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अदिति ने अपने करियर में कई शोज और वेब सीरीज में काम किया है।
पम्मी यानी अदिति पोहनकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदिति की खूबसूरती और हॉटनेस बस देखते ही बन रही है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि उन्होंने बैकलेस थाई हाई स्लिट गाउन कैरी किया हुआ है। उनके इस गाउन का मिरर वर्क इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन हाई हील्स पहने हैं। वहीं, हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने हाई बनकर स्टाइल दिया है। इसके साथ ही अदिति का न्यूड मेकअप उन्हें और भी सेक्सी लुक दे रहा है।
तस्वीरों पर फैंस ने किया जमकर कमेंट्स
अदिति पोहनकर की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये फोटोज लगातार वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। वहीं, कई फैंस बाबा निराला का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते भी दिख रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'देख रहे हैं ना बाबा जी।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'बाबा निराला तो अपने होश ही खो बैठेगें।' एक ने कहा, 'ये वाकई में पम्मी है।' ऐसे कई और कमेंट इन तस्वीरों पर आ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें