मेरठ। थाना जानी पुलिस ने हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कालेज के पीछे जुआ खेलते थे। इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की जा चुकी थी। हर बार पुलिस छापेमारी करती थी।लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो जाते थे।
लेकिन इस बार थाना जानी पुलिस ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर एमआईईटी कालेज के हास्टल के पीछे खाली प्लॉट में छापा मारा। जहां से पांच युवकों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम शिव कुमार पुत्र टीकम सिह निवासी रामपुर पावटी थाना जानी मेरठ, विनोद पुत्र विजयपाल निवासी उपरोक्त, अमित पुत्र चमन सिह निवासी उपरोक्त, राकेश पुत्र सोहनपाल निवासी उपरोक्त और प्रशान्त पुत्र किरनपाल निवासी पठानपुरा थाना कंकरखेडा मेरठ हैं।
सभी पांचों आरोपी हार जीत की बाजी लगाते हुए ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे थे। इनके पास से ताश की गडडी, 4700/- रूपए नगद बरामद हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें