News of death of Mahant Premanand Maharaj went viral : नई दिल्ली। वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम के महंत प्रेमानंद महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। किसी ना किसी विषय को लेकर प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को प्रवचन देते हुए सुनाई देते हैं।
इसी बीच एक ऐसी अफवाह उठती है कि चारों ओर हड़कंप मच जाता है। रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के निधन की खबर वायरल होने लगी तो उनको श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया। उनके अनुयायियों ने जब यह सुना कि महाराज प्रेमानंद अब इस दुनिया में नहीं है तो मायूसी छा गई।
इस अफवाह के बाद प्रेमानंद महाराज के श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से बयान जारी किया गया। इसके अनुसार, ”पूज्य महाराज जी पूर्णत: स्वस्थ हैं, आप सभी एकदम निश्चिन्त रहें, और अफवाहों पर ध्यान न दें। पूज्य महाराज जी संबंधित कोई भी जानकारी हमारे ऑफिशियल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही लें, अन्य किसी भी जानकारी को न मानें।” वहीं राधा केली कुंज आश्रम के सेवादार बिजली बाबा ने फर्जी खबरें वायरल न करने की अपील की है।
प्रेमानंद महाराज के लाखों अनुयायी हैं। रविवार से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि प्रेमानंद महाराज का निधन हो गया है। गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज का जन्म कानपुर के सरसों गांव में हुआ था। उनका मूल नाम अनिरुद्ध कुमार पांडेय है। महाराज को पॉलीसिस्टिक किडनी रोग है। यह किडनी की एक वंशानुगत बीमारी है। उनकी दोनी किडनी पिछले 15 साल से काम नहीं कर रही हेा। ऐसे में उनकी हर महीने डायलसिस की जाती है।
गौरतलब है कि मथुरा जिले के वृंदावन में रह रहे संत प्रेमानंद महाराज पिछले साल उस दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए, जब उनके यहां फेमस क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और नन्ही बेटी वामिका के साथ दर्शन के लिए आए थे। प्रेमानंद जी वैसे तो वृंदावन में पिछले 30 साल से ज्यादा से निवास कर रहे हैं। श्री हित हरि बल्लभ राधा बल्लभ संप्रदाय के संत श्री राधा वल्लभ जी के भक्त हैं। महाराज श्री टेर कदम्ब पर बने आश्रम में रहते हैं। प्रेमानंद महाराज हर सुबह यमुना दर्शन करने के बाद रात्रि 2:00 से सत्संग करते हैं और फिर भक्तों से बातचीत भी करते हैं। उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर आजकल छाए हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें