डांग: इस बैठक में मंत्रीश्री कुवरजी हलपति ने अधिकारियों से जिले के विकास कार्यों और लक्ष्यपूर्ति जैसे मामलों की सही जानकारी पेश करने का आग्रह किया। डांग जिले में जिला पंचायत का एक कार्यकाल पूरा होने वाला है, जिला पंचायत अध्यक्ष मंगलभाई गावित के बाद अब नई महिला अध्यक्ष कौन होगी, इसको लेकर घमासान मचा हुआ है। डांग जिले के एपीएमसी चुनाव में भी घमासान मचा हुआ है। जिला पंचायत में महिला अध्यक्ष का कार्यकाल ढाई साल का होता है। दूसरे दावेदार हेतल शांताराम चौधरी, निर्मला जगदीश हैं जबकि बाधकाम समिति के दावेदार चंदरभाई गावित और हरीशभाई बच्छाव हैं। आज सापूतारा में डांग जिले के प्रभारी मंत्री कुँवरजीभाई हलपति की अध्यक्षता में और गुजरात के डिप्टी दंडक विजयभाई पटेल की उपस्थिति में डांग जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जन और जिला-तालुका पचायत कार्यों को लेकर डिप्टी दंडक विजयभाई पटेल और जिला पंचायत अध्यक्ष मंगलभाई गावित ने एक-दूसरे पर योजनाबद्ध कार्यों में गलत काम करने का आरोप लगाया, जिससे माहौल गर्म हो गया। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि, आने वाले दिनों में डांग एपीएमसी चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने वाले डांग जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और दो जिला पंचायत सदस्यों को भाजपा पार्टी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें