बड़ौदा स्व-रोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) आहवा और जिला ग्राम विकास एजेंसी, डांग, की संयुक्त पहल से 6 दिवसीय राखी बनाने का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इस प्रशिक्षण में जिले की 21 बहनें भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर DLM श्री रमेश पातलिया ने SHG समूह की प्रशिक्षु बहनों को राखी व्यवसाय के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया। इस अवसर पर DLM श्री सजल मेड़ा ने वित्तीय सहायता के लिए ऋण के साथ-साथ प्रशिक्षण के बाद रोजगार के विभिन्न अवसरों के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के अवसर पर आर.सेंटी निदेशक श्री राजेश वी पाठक, ए.पी.एम. इस प्रशिक्षण का उद्घाटन सतीशभाई, हिनलबेन, क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर भीखिबेन, ट्रेनर गीताबेन आर.सेटी ने किया। जिसमें फैकल्टी शशिभाई एवं आर सेटी स्टाफ उपस्थित रहे।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें