- मुख्यमंत्री दौरा : धर्ममय हुआ शुकतीर्थ, आज गंगा लेकर आएंगे सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 22 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री दौरा : धर्ममय हुआ शुकतीर्थ, आज गंगा लेकर आएंगे सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए शुकतीर्थ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। घाट पर बच्चों ने रंगोली बनाई। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में तीर्थ जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर को फूलों से सजाया गया है।

सीएम तीर्थ में गंगा का पानी लाने की योजना का बटन दबाकर शुभारंभ करेंगे, इस दौरान वीडियो के जरिए ले-आउट का प्रदर्शन किया जाएगा।

बताया गया कि पहले सीएम योगी बिजनौर जाएंगे। इसके बाद सीएम योगी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुकतीर्थ के स्वामी कल्याण देव हेलीपैड पर उतरेंगे। भाजपा नेता और तीर्थ के संत उनका अभिनंदन करेंगे। शुकदेव परिसर में पंचवटी वाटिका में पांच पौधों का रोपण कर मुख्यमंत्री सीधे शुकदेव आश्रम पहुचेंगे। ब्रह्मलीन संत के समाधि मंदिर पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर अक्षय वट की परिक्रमा और शुकदेव मंदिर में पूजन करेंगे।

इसके बाद सीएम स्वामी ओमानंद की कुटिया में जाएंगे। यहां से वे सीधे जनसभा मंच पर पहुंचेंगे। आश्रम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रस्ट सचिव कुंवर देवराज पंवार, ट्रस्टी एवं कुलपति डॉ. नरेंद्र शर्मा, ओमदत्त देव, भागवत प्रवक्ता अंचल कृष्ण शास्त्री मौजूद रहे। उधर, हरिदास महाराज समाधि के पास सभा स्थल पर विशाल वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है।

बच्चों ने घाट को रंगोली से सजाया

गंगा घाट पर श्रीराम कॉलेज, एसडी मैनेजमेंट, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी के सैकडों छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने सुंदर रंगोलियां व पेंटिंग, सीढ़ियों पर कमल के फूल की आकृतियां बनाकर सजा दिया। गोशाला में रंगाई पुताई की जा रही है।

उठाई जाएगी क्षेत्र की समस्या

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल एवं अमित राठी ने बताया कि शुकतीर्थ को हरिद्वार से जोड़ने, बिहारगढ़ में गंगा नदी पर पुल बनाकर, मोरना-भोपा हाईवे का निर्माण, शुकतीर्थ में गंगा पर ऊंचे पुल का निर्माण, चीनी मिल का विस्तारीकरण, पुरकाजी से मोरना क्षेत्र तक सोलानी नदी पर तटबंध का निर्माण, संत रविदास मार्ग का निर्माण, गंगा एक्सप्रेस वे को शुकतीर्थ तक लाना, मोरना से लक्सर तक मार्ग को सुदृढ़ करना, बेहड़ा सादात से बीआईटी तक सड़क का चौड़ीकरण समेत अन्य मुद्दों को लेकर मांगपत्र दिया जाएगा।

भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया सहित अन्य नेताओं ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से शुकतीर्थ पहुंचने का आह्वान किया।

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने सुरक्षा व्यवस्था देखी। अधिकारियों को चौकस रहने के निर्देश दिए। लखनऊ से पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने भी रिहर्सल किया है।

Read more news like this on

 https://www.sachchaiyan.page

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...