डांग: आयुक्त, युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियाँ, गांधीनगर द्वारा डांग जिले के तालुका स्तरीय युवा उत्सव में सुबीर तालुका युवा उत्सव एस.एम.यू.एम. हाल ही में स्कूल-सुबीर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अमिताबेन गामीत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अमृताबेन एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, कलाकार उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया। युवा महोत्सव में रचनात्मक शिल्प कौशल, पदपुरी, भजन, गाथागीत, ठोस अभिनय, दोहा-गणित-चोपाई, ग़ज़ल काव्य लेखन, कविता लेखन, लोकगीत, विवाह, सुगम गायन संगीत, लोक संगीत के आदि 15 प्रतियोगिताओं में ए-बी-खुल्ला श्रेणीवार कुल 21 श्रेणियों में 101 कलाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री सयाजी भाई ने किया। कार्यक्रम सुबीर तालुका संयोजक आचार्य श्री सुनीलभाई बागुल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें