अनुपमा की जिंदगी वैसे ही उलझी हुई है, अब इस में एक और ट्विस्ट सामने आ गया है. अनुज से जुड़ा बड़ा खुलासा होने वाला है. जी हां, अनुपमा के पति यानी अनुज को लेकर ये राज खुलेगा कि मालती देवी और मिस्टर कपाड़िया के बीच गहरा नाता है.
अनुज कपाड़िया और मालती देवी के बीच गहरा कनेक्शन
दरअसल, आने वाले एपिसोड में अनुज और मालती देवी यानी गुरू मां के बीच मां बेटे के रिश्ते का खुलासा हो सकता है. अनुपमा इस खुलासे से चौंक जाएगी. अनुपमा को अंदाजा ही नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है. क्या मालती देवी का अनुपमा से जुड़ने का कोई मकसद था? इस बारे में अनुपमा सोचती दिखेगी. आखिर मालती देवी अनुपमा को अमेरिका क्यों ले जाना चाहती थी? जब मालती देवी का षड्यंत्र पूरा न हो सका तो मालती देवी गुस्से से भर गई और अब अनुपमा को बर्बाद करने की कोशिशों में जुट गई. यानी अगर अनुपमा अमेरिका चली जाती तो मालती देवी का प्लान सक्सेसफुल हो जाता, लेकिन प्लान है क्या? इस बारे में अनुपमा सोचेगी.
काव्या ने अनुपमा को किया शॉक, बताई अपनी प्रेग्नेंसी की सच्चाई
इधर आने वाले एपिसोड में अब वनराज के कर्मों का हिसाब होगा, वही चोट मुड़कर वनराज को लगेगी जो कभी उसने अनुपमा को दी थी. जी हां, शो और रोमांचक बनने वाला है जब काव्या अपने से जुड़ा एक सच अनुपमा को बता कर चौंका देगी. आने वाले एपिसोड में काव्या परेशान नजर आएगी, उसे अपने प्रेग्नेंट होने की खहर मिलेगी, अब वह किसको बताए और सलाह ले? ऐसे में अनुपमा से अच्छा लिस्नर काव्या को नजर नहीं आएगा जो उसे अच्छी राय भी देगी.
काव्या अनुपमा को बताएगी कि वह प्रेग्नेंट है लेकिन वनराज उसके बच्चे का बाप नहीं है. काव्या अनुपमा को बताएगी कि ये बच्चा अनिरुद्ध का है. ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी. अब क्या इस बड़े सस्पेंस के बारे में वनराज को खबर हो जाएगी? क्या वनराज काव्या से मुंह मोड़ लेगा? शो में ये जानना बहुत दिलचस्प होगा.
अनुपमा की जिंदगी वैसे ही उलझी हुई है, अब इस में एक और ट्विस्ट सामने आ गया है. अनुज से जुड़ा बड़ा खुलासा होने वाला है. जी हां, अनुपमा के पति यानी अनुज को लेकर ये राज खुलेगा कि मालती देवी और मिस्टर कपाड़िया के बीच गहरा नाता है.
अनुज कपाड़िया और मालती देवी के बीच गहरा कनेक्शन
दरअसल, आने वाले एपिसोड में अनुज और मालती देवी यानी गुरू मां के बीच मां बेटे के रिश्ते का खुलासा हो सकता है. अनुपमा इस खुलासे से चौंक जाएगी. अनुपमा को अंदाजा ही नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है. क्या मालती देवी का अनुपमा से जुड़ने का कोई मकसद था? इस बारे में अनुपमा सोचती दिखेगी. आखिर मालती देवी अनुपमा को अमेरिका क्यों ले जाना चाहती थी? जब मालती देवी का षड्यंत्र पूरा न हो सका तो मालती देवी गुस्से से भर गई और अब अनुपमा को बर्बाद करने की कोशिशों में जुट गई. यानी अगर अनुपमा अमेरिका चली जाती तो मालती देवी का प्लान सक्सेसफुल हो जाता, लेकिन प्लान है क्या? इस बारे में अनुपमा सोचेगी.
काव्या ने अनुपमा को किया शॉक, बताई अपनी प्रेग्नेंसी की सच्चाई
इधर आने वाले एपिसोड में अब वनराज के कर्मों का हिसाब होगा, वही चोट मुड़कर वनराज को लगेगी जो कभी उसने अनुपमा को दी थी. जी हां, शो और रोमांचक बनने वाला है जब काव्या अपने से जुड़ा एक सच अनुपमा को बता कर चौंका देगी. आने वाले एपिसोड में काव्या परेशान नजर आएगी, उसे अपने प्रेग्नेंट होने की खहर मिलेगी, अब वह किसको बताए और सलाह ले? ऐसे में अनुपमा से अच्छा लिस्नर काव्या को नजर नहीं आएगा जो उसे अच्छी राय भी देगी.
काव्या अनुपमा को बताएगी कि वह प्रेग्नेंट है लेकिन वनराज उसके बच्चे का बाप नहीं है. काव्या अनुपमा को बताएगी कि ये बच्चा अनिरुद्ध का है. ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी. अब क्या इस बड़े सस्पेंस के बारे में वनराज को खबर हो जाएगी? क्या वनराज काव्या से मुंह मोड़ लेगा? शो में ये जानना बहुत दिलचस्प होगा.
एक टिप्पणी भेजें