मंगलवार, 11 जुलाई 2023

बेटे पर मां की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप मंगलवार को सामने आया है। घटना मेटेली ब्लॉक के बाटाबाड़ी ग्राम पंचायत के इविल चाय बागान में बीती रात हुई है।मृत महिला की पहचान हिमरेंसिया खेरिया (58) के रूप में हुई है। वह आइविल चाय बागान में मजदूर के तौर पर काम करती थी। जबकि आरोपित बेटे का नाम सेलेस्टीन खेरिया (32) है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सेलिस्टन सोमवार रात को हमेशा की तरह शराब पीकर घर पहुंचा। अपनी मां से और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर मां पर हमला कर दिया। जिससे हिमरेंसिया जमीन पर गिर पड़ीं। हिमरेंसिया के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़कर उसके घर पहुंचे तो देखा जमीन वह पर मृत पड़ी थी।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित बेटे को बांध दिया और मेटेली थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर चालसा के मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गयी। पुलिस ने आरोपित लड़के को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आज शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेज गया है।
एक टिप्पणी भेजें