चापाकल पर नहाने के दौरान बनाई थी अश्लील तस्वीरें
परिजनों के द्वारा थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार विगत दो साल पूर्व पीड़िता अपने घर में चापाकल पर स्नान कर रही थी। तभी भोला राउत ने उसका इस दौरान का वीडियो बना लिया। फिर उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसको जबरन संबंध बनाने का दवाब डालने लगा।
जब पीड़िता इसकी शिकायत करने उसके घर गई तो वहां उसे एक कमरे में बंद कर आरोपी भोला राउत ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उस दुष्कर्म का भी उसने वीडियो बना लिया। इस बात की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजनों ने भोला राउत, उसकी मां संजू देवी, पिता शुभ नारायण राउत, आरोपी भोला राउत के दोस्त चिंटू कुमार, रानी देवी और टूनी देवी को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया।
जबरन मांग में डाला सिंदूर
परिजनों का कहना है कि बीते 15 मई को आरोपित भोला राउत ने अपने एक दोस्त चिंटू कुमार के साथ पीड़िता को चाकू के बल पर जबरन सिंदूर लगा दिया और उसके साथ फोटो खींच लिया। परिजनों का कहना है कि उसने यह तस्वीर भी वायरल कर दी है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष लइक अहमद का कहना है कि पीड़िता और उसके परिजनों ने थाना में आवेदन दिया। आवेदन मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भोला राउत को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से परिवार के लोग सहमे हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें