मेरठ, 22 जुलाई 2023 प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. के निर्देशन में आज ऊर्जा भवन, विक्टोरिया पार्क मेरठ के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे श्री एस०के० पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), श्री मुकेश कुमार मुख्य अभियन्ता(एच0आर0ए0), श्री अनिल कुमार जायसवाल मुख्य अभियन्ता (तकनीकी), श्री धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), श्री एस0के0 श्रीवास्तव मुख्य अभियन्ता एवं श्री विवेक दीक्षित मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) द्वारा कनेर, अमलतास, हरश्रृंगार एवं नीलमोहर आदि प्रजातियों के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर श्री एस0के0 पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन) ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण कर, पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
श्री रविन्द्र सिंह ढाका मुख्य अभियन्ता ( जानपद) द्वारा बताया गया कि पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत, पविविनिलि को वर्ष 2023-24 में 53360 पौधे लगाने का लक्ष्य, उ०प्र० पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा निर्धारित किया गया था। जिसमें से लगभग 45350 पौधे आज 14 जनपदों में लगाये जायेंगे एवं शेष पौधे दिनांक 15 अगस्त 2023 को रोपे जायेंगे ।
कार्यक्रम में श्री अरविन्द सिंह अधीक्षण अभियन्ता (जानपद), श्री शिव कुमार यादव (उपखण्ड अधिकारी), श्री राजेश चौधरी एवं श्रीमती प्रीति आदि अधिकारी / कर्मचारी का विशेष योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें