उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की धूम देखने को मिल रही है।जगह जगह सड़को पर बम बोले के नारे लग रहे हैं।वही शिव भक्तों के केसरिया रंग से हरिद्वार डूबा हुआ है।वही देश के कोने से कोने श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं।वही बागपत से कावड़ लेने आए शिव भक्तों के साथ दैनिक सच्चाईयाँ के संवाददाता ने बातचीत की। इस दौरान शिव भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर काफ़ी उमंग देखने को मिला।
वही आपको बता दे भोले के भक्तों की भीड़ जगह-जगह नजर आने लगी है। हरिद्वार जाने वाले रास्तों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। हरिद्वार में कांवड़ियों का स्वागत फूलों से किया जा रहा है। ऐसे में शिवभक्त झूमते एवं नाचते गाते हुए नजर आ रहे हैं। शिव भक्तों के उमंग ने इस यात्रा को महा उत्सव के रूप में बदल दिया है।चारो तरफ महादेव के जयकारे ही गूंज रहे हैं।
हरिद्वार की हर की पौड़ी पर आस्था और भक्ति की रौनक लगी हुई है। यहां हर और आस्था एवं भक्ति की उमंग है। शिवभक्त माँ गंगा का आशीर्वाद ले रहे है। यहां से पावन गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं।
वही इस दौरान हमारे संवाददाता ने बागपत से आए विजय,निशांत एवं आदि कावड़ियों के साथ बातचीत की। इस दौरान शिव भक्तों में कावड़ यात्रा को लेकर काफी उत्साह एवं उमंग देखने को मिला।
एक टिप्पणी भेजें