हिस्ट्रीशीटर निकला स्कूटी चोर
आरोपित ने अपने एक अन्य साथी के साथ इस स्कूटी को हाट बाजार श्यामपुर से चोरी किया था। जांच में पता चला कि आरोपित विपिन जायसवाल मेरठ, उत्तर प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर है। इस मामले में पुलिस ने 31 जनवरी 2018 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। जिसके बाद यह मामला सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश श्रेया गुप्ता की अदालत में विचाराधीन था।
आठ माह पांच दिन के कारावास की सजा
सहायक अभियोजन अधिकारी विशाल गौड़ ने बताया कि न्यायालय ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी विपिन जायसवाल को दोषी पाते हुए आठ माह पांच दिन के कारावास तथा जेल में बिताई अवधि की सजा से दंडित किया है।
एक टिप्पणी भेजें