महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित सापुतारा का 'सरस' मेला राज्य भर के 31 जिलों में 48 स्टालों पर आगंतुकों को खरीदारी के प्रचुर अवसर प्रदान करेगा। अगली तारीख 8 अगस्त तक होटल शिल्पी के सामने मैदान में आयोजित होने वाले इस 'सरस' मेले में आर्ट और क्राफ्ट स्टॉल के साथ-साथ लाइव फूड स्टॉल और मौज-मस्ती भी उपलब्ध है। ग्रामीण विकास मंत्रालय-भारत सरकार और ग्रामीण विकास विभाग, गुजरात राज्य की पहल के तहत, और गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी लिमिटेड। द्वारा आयोजित 'सरस' मेला पर्यटकों के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।
'सरस' मेले के उद्घाटन पर पर्यटन मंत्री श्री मुलूभाई बेरा और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कुंवरजीभाई हलपति ने सभी को महिला स्वयं सहायता समूहों के लिंकेज, बैंक लिंकेज, माइक्रो-क्रेडिट, प्रशिक्षण और लिंकेज के बारे में जानकारी दी। राज्य और केंद्र सरकार की डबल इंजन सरकार की आजीविका के साथ। विशेष रूप से, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और स्टार्ट अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम 'लोकल से ग्लोबल' का मार्ग प्रशस्त करते हैं। महिलाओं को इस दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। सापुतारा के 'सरस मेले' के उद्घाटन अवसर पर जिला कलक्टर श्री महेश पटेल, जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम डामोर, जिला ग्राम विकास अभिकरण के निदेशक श्री शिवाजी तबियाड, मुख्य अधिकारी श्री अर्जुनसिंहजी चावड़ा, उप जिला विकास अधिकारी श्री योगेश जोशी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें