राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने तथा समाज में गौरव के साथ आगे बढ़ने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सुरक्षा, स्वावलंबन, कल्याण और स्वास्थ्य आदि समग्र विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डांग जिले में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक "नारी अभिनंदन सप्ताह" मनाया जा रहा है।
डांग जिले में "नारी वंदन सप्ताह" के उत्सव के तहत महिला सुरक्षा दिवस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला स्वावलंबन दिवस, नेतृत्व दिवस, महिला कर्म योगी दिवस, महिला कल्याण दिवस, महिला एवं बाल स्वास्थ्य दिवस जैसे कार्यक्रम होंगे। जिसमें गुजरात सरकार जिला पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत ग्राम आवास एवं ग्राम विकास विभाग, आईसीडीएस विभाग, जिला रोजगार विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, गुजरात महिला आर्थिक विकास निगम, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, खेलकूद युवा सांस्कृतिक विभाग भाग लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें