मेरठ। वकीलों ने एक युवक को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उसे अपने साथ ले गए। बदसलूकी मामले में वकीलों ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है।
मेरठ में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कमिश्नरी चौराहे पर गाड़ी टकराने पर अधिवक्ताओं ने युवक के साथ मारपीट की।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने गाली-गलौज करते हुए युवक को सड़क पर गिराकर पीटा। इसके बाद अधिवक्ता युवक को अपने साथ ले गए। अधिवक्ताओं द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अधिवक्ता से बदसलूकी के विरोध में वकीलों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया और कार्य से विरत रहे। वकीलों ने पल्लवपुरम थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है।
वकीलों ने शुक्रवार को पल्लवपुरम थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में बैठक बुलाई। वकीलों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया और कार्य से विरत रहे। वकीलों ने कहा कि अगर सोमवार तक थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो मंगलवार को इस मामले में आम सभा बुलाई गई है। निंदा प्रस्ताव का पत्र एडीजी को भेजा गया है।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें