- खुशखबरी! अब सीधे फोन पर चलाएं ChatGPT App और फ्री में लें AI के मजे, ऐसे करें Download | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 22 जुलाई 2023

खुशखबरी! अब सीधे फोन पर चलाएं ChatGPT App और फ्री में लें AI के मजे, ऐसे करें Download

एड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स जल्द चैटजीपीटी ऐप को अपने फोन में यूज कर पाएंगे। चैटजीपीटी को यूज करने के लिए उन्हें बार-बार ब्राउज़र ओपन नहीं करना पड़ेगा।

जी हां अब आप Google Play Store पर OpenAI के ChatGPT App के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं, जिसका आधिकारिक लॉन्च अगले हफ्ते होने वाला है। ऐप का iOS संस्करण जारी हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं, अब इसके बाद ये ऐप Android स्मार्टफोन के लिए भी आ रहा है।

OpenAI ने ट्विटर पर घोषणा की है कि Android यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप अगले सप्ताह उपलब्ध होगा, और प्री-ऑर्डर अब Google Play Store पर उपलब्ध हैं। एड्रॉयड यूजर्स अभी ब्राउज़र में चैटजीपीटी वेबसाइट पर जाकर जेनरेटिव एआई प्लेटफॉर्म क यूज करते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर लिस्टिंग में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर ये कहा जा सकता है की ऐप का इंटरफ़ेस काफी हद तक ब्राउज़र जैसा ही होगा।

ChatGPT एड्रॉयड ऐप के लिए कैसे करें प्री-रजिस्टर

  • अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Play Store खोलें।
  • 'चैटजीपीटी' खोजें या यहां क्लिक करें।
  • 'इंस्टॉल करें' पर टैप करें।
  • एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा जिसमें बताया जाएगा कि ऐप उपलब्ध होने पर ऑटोमेटिक से इंस्टॉल हो जाएगा।
  • इतना ही नहीं ऐप उपलब्ध होने पर आपके एड्रॉयड डिवाइस पर स्वचालित रूप से डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।
  • यदि आप ऐप उपलब्ध होने पर मैन्युअल रूप से ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप ‘automatic install’ टॉगल को भी बंद कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...