पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि वारदात की शिकार हुई पीड़िता 17 साल की है और 12वी कक्षा में पढ़ती है. छात्रा के बॉयफ्रेंड समीन ने रविवार को उससे फोन पर बातचीत की और उसे बाहर बुलाया. छात्रा समीन के बताए हुई जगह पर पहुंच गई. वहां समीन ने छात्रा को अपने दोस्त को बुलाकर उसके साथ अलवर भेज दिया. वहां छात्रा को उसकी सहेली के पास जाना था. लेकिन समीन का उसका दोस्त उसे अज्ञात स्थान पर ले गया. वहां समीन और उसके 3-4 और दोस्त भी पहुंच गए.
छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजनों को हुआ शक
उन्होंने वहां छात्रा से गैंगरेप किया. देर शाम तक जब छात्रा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने समीन और उसके साथियों पर अपहरण और रेप का मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की. उसके बाद पुलिस ने देर रात को लड़की को ढूंढ निकाला. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़की बहदवास हालत में बरामद किया था. पुलिस की भनक पाकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के बयान लिए.
पीड़िता के बयान के आधार पर 8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
छात्रा की आपबीती सुनकर पुलिस के पैरों तले से भी जमीन खिसक गई. पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में पांच टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू करवाई. पीड़िता के बयानों के आधार पर 8 आरोपियों को नामजद किया गया है. पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड समीन, उसके दोस्त शाहरुख और विजय कुमार को हिरासत में ले लिया है. पुलिस रातभर फरार अन्य पांच आरोपियों की तलाश जुटी रही. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि विजय कुमार के पास एक आई कार्ड मिला है. उसमें वह हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता के रूप में सदस्य है.
एक टिप्पणी भेजें