डांग जिले के भवानदगड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का सातवां स्थापना दिवस गत 21 जुलाई को मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती भावीनीबेन पटेल के मार्गदर्शन एवं सहायक अध्यापिका श्रीमती अर्चनाबेन थोराट, संजयभाई एवं समस्त स्टाफ मित्रों के सहयोग से विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। इस उत्सव के अवसर पर गांव के सरपंच श्री मधुभाई भोये और एस.एम.डी.सी सदस्य, अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय को सजाया गया था। इस खास दिन को साम्हू प्रार्थना, स्कूल गीत के साथ मनाया गया।
इसके बाद विद्यालय के स्थापना दिवस का केक काटा गया, आमंत्रित अतिथियों व बच्चों के मुंह में नमकीन भी डाला गया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती अर्चनाबेन द्वारा बच्चों को विद्यालय के इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी। सरपंचश्री ने बच्चों को विद्यालय के लिए शुभ संदेश देते हुए आशीर्वाद दिया। इसके बाद स्कूल के बगीचे में जमरुखी, नीम, चंपा, सीताफल आदि के करीब 100 पेड़ लगाए गए। भाविनीबेन ने विद्यार्थियों को पेड़ों को बचाने की जानकारी दी। गौरतलब है कि 21 जुलाई 2016 को एक गणित/विज्ञान शिक्षक और 46 छात्रों के साथ शुरू हुआ यह स्कूल अब 3 शिक्षकों और 62 छात्रों के साथ संपन्न हो रहा है। वर्ष 2017/18 में इस माध्यमिक विद्यालय का कक्षा-9 एवं 10 का परिणाम 30 प्रतिशत रहा। जबकि 2018/19 में 68.75 फीसदी, 2020/21 और 2021/22 कोरोना काल के बाद और 2022/23 में इस स्कूल का रिजल्ट 58.82 फीसदी पहुंच गया है।
एक टिप्पणी भेजें