- बजट मुट्ठीभर और कमाई छप्पड़फाड़, इन 5 फिल्मों ने कॉमेडी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर किया राज, स्टार्स की भी चमकी किस्मत | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 22 जुलाई 2023

बजट मुट्ठीभर और कमाई छप्पड़फाड़, इन 5 फिल्मों ने कॉमेडी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर किया राज, स्टार्स की भी चमकी किस्मत

बजट मुट्ठीभर और कमाई छप्पड़फाड़, इन 5 फिल्मों ने कॉमेडी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर किया राज, स्टार्स की भी चमकी किस्मत

धाई हो (2018): डायरेक्टर अमित शर्मा की फिल्म बधाई हो एक बिल्कुल ही नई कहानी थी. 2018 में रिलीज हुई इस कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सान्या मल्होत्रा नजर आईं थीं. इस फिल्म की कहानी सुपरहिट रही थी और कॉमेडी पर लोगों ने खूब तालियां पीटीं थीं.महज 29 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 219 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की कमाई की थी. 

ड्रीम गर्ल (2019): कॉमेडी फिल्मों के मास्टर कहे जाने वाले डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना ने कॉमेडी की तड़का लगाया था. महज 30 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 195 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया था. भारत में इस फिल्म ने 141 करोड़ रुपये कमाए थे. अब इस फिल्म की सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट भी बन रहा है. अगले पार्ट में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने फिल्म की झलकियां भी शेयर कर दी हैं. जल्द ही इसके रिलीज की भी तारीख सामने आ सकती है. 

शुभ मंगल सावधान (2017): साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना की एक बेहतरीन क्रिएशन है. इस कॉमेडी फिल्म ने लोगों को खूब गुदगुदाया था. आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिनी गई थी. महज 25 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 64 करोड़ से भी ज्यादा रुपयों की कमाई की थी. 

बरेली की बर्फी (2017): जावेद अख्तर के वॉइस ऑवर से शुरू होने वाली फिल्म बरेली की बर्फी ने भी कॉमेडी का शानदार तड़का लगाया था. आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सैनन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. डायरेक्टर अश्विनि अय्यर तिवारी की ये फिल्म 20 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी और फिल्म ने 54 करोड़ 89 लाख रुपयों की कमाई के साथ कमाल कर दिया था.

बाला (2019): यामी गौतम, आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बाला 2019 में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म लड़कों के गंजे होने वाले मुद्दों पर बनाई गई थी. इस फिल्म को हिट कराने में इसकी कॉमेडी की अहम रोल रहा था. महज 35 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 162 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ इतिहास रच दिया था. वहीं फिल्म ने भारत में 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...