- 500 रुपये की ठगी कहें या लूट, डॉक्टर को पेशंट ने ऐसा चूना लगाया पूरा इंटरनेट कन्फ्यूज हो गया | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

500 रुपये की ठगी कहें या लूट, डॉक्टर को पेशंट ने ऐसा चूना लगाया पूरा इंटरनेट कन्फ्यूज हो गया

क्या आपको बचपन में चूरन के पैकेट के साथ मिलने वाले नकली नोट याद हैं? वही नोट जिससे हम खेल-खेल में दूसरों को चूना लगाने की कोशिश करते थे. हम सिर्फ कोशिश करते थे, लेकिन एक आदमी ने तो डॉक्टर को ही नकली नोट से चूना लगा दिया. इंस्टाग्राम के नए ऐप यानी थ्रेड्स पर एक पोस्ट वायरल है. इसमें एक डॉक्टर ने बताया है कि कैसे उसे एक मरीज ने धोखा दिया और कंसल्टेशन फीस के नाम पर 500 का नकली नोट चिपका गया. डॉ. मनन वोरा ने 500 का नकली नोट थ्रेड्स पर पोस्ट किया है. वो एक आर्थोपेडिक सर्जन के साथ एक हेल्थ कॉन्टेंट क्रिएटर भी है. उन्होंने मज़े लेते हुए ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

हाल ही में, एक मरीज़ ने कंसल्टेशन फीस का भुगतान कैश पेमेंट के जरिए किया. मेरे रिसेप्शनिस्ट ने नोट की जांच नहीं की (क्योंकि सच कहूं तो आप इसकी उम्मीद नहीं करते हैं, है ना?). लेकिन इससे पता चलता है कि लोग किस हद तक जा सकते हैं, भले ही इसके लिए डॉक्टर को धोखा देना पड़े. मैं यह नहीं मान सकता हूं कि उन्हें भी इसके बारे में पता नहीं था और उन्होंने इसको आगे पास कर दिया. वैसे भी, मुझे बहुत हंसी आई और मैंने इस नोट को अपने पास रख लिया है क्योंकि यह एक मजेदार याद है, भले ही मुझसे 500 रुपये लूट लिए गए हों:Post by @dr.mananvora

थ्रेड्स पर इस पोस्ट पर लोगों ने मज़ेदार कॉमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा,

समझ नहीं आ रहा हमें हंसना चाहिए या आपको सहानुभूति दिखानी चाहिए:Post by @nabiie_075

 एक यूजर ने लिखा, "नोट देख कर लग रहा है कि ये चिल्ड्रेन्स बैंक ऑफ इंडिया से आया है.":Post by @de_ho_do_ph_il_e

एक अन्य यूजर ने लिखा,

"मुझे याद है जब नोटबंदी की घोषणा की गई थी, तो लोग अपने पुराने और फटे हुए नोटों से छुटकारा पाने के लिए उनको क्लिनिक में चिपका देते थे. लेकिन ये तो एक लीग निचला स्तर है. "स्कूल प्रोजेक्ट" के पैसे जैसा.":Post by @mindwellness.dr.era


इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने ये भी कहा कि डॉक्टर्स ज़्यादा फीस लेते हैं तो ये जैसी करनी वैसी भरनी वाला सीन हो गया. आपका क्या सोचना है वो कॉमेंट बॉक्स में हमे बताइए.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...