शुक्रवार, 21 जुलाई 2023


पाकिस्तान में सीमा हैदर के मोहल्ले पहुंचा जर्नलिस्ट, महिला के 4 बच्चों, उधारी और कारनामों पर खोली पोल
Seema Haider and Sachin Meena Love Story: पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारत की लव स्टोरी धीरे-धीरे राष्ट्र की सुरक्षा की मुद्दा बन गई है. शुरुआत में सभी लोग जहां लोग सीमा की साहस की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे अब उसे शक की नजरों से देखने लगे हैं.
दरअसल, शक अब ये होने लगा है कि कहीं सीमा को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसई (ISI) ने ख़ुफ़िया जानकारी इकठ्ठा करने नहीं भेजा है. बहरहाल, हम इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे, हम यहां जानेंगे कि सीमा के ससुराल वालों का उसके बारे में क्या कहना है. आगे बढ़ने से पहले आपको ‘ओमकारा’ मूवी का एक डॉयलग याद दिला दूं, ‘जो अपने बाप की नहीं हुई, वो तुम्हारी क्या होगी?’पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जर्नलिस्ट सीमा गुलाम हैदर के ससुराल के मोहल्ले में पहुंच कर उसके बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रहा है.
कि सीमा यहां कैसे रहती थी, कितने बच्चे थे, उसका घर कैसा था, लोगों का उसके बारे में क्या सोचना है. जब वह पाकिस्तान में थी और जब इंडिया आकर सचिन से व्याह रचाया, इसपर लोगों के रिएक्शन पढ़िए. जर्नलिस्ट एक दूकानदार से पूछता सीमा आपके दुकान से उधार लेती थी? दूकानदार ने जवाब दिया नहीं..वह किसी दूसरे शख्स के साथ आती थी. यानि सीमा का किसी और के साथ भी अफेयर था. दुकानदार से ये पूछने पर कि सीमा उसे कैसी लागती थी, इसपर जवाब मिलता है, ‘काफी अच्छी लगती थी, उसके फिगर भी बहुत अच्छे थे.’
वहीं, पास में खड़े एक शख्स से जर्नलिस्ट कुछ पूछता है तो वह जानकारी देता है कि सीमा इसी गली में रहती थी उसके चार बच्चे थे. दिनभर इधर-उधर घूमती थी. और उसको किसी और से प्यार हो गया? यह बिल्कुल नामुमकिन है. जो औरत अपने मुल्क, पति और बच्चों की न हो पाई वह किसी और की क्या होगी. उसने जब मुल्क से और अपने पति से प्यार नहीं किया वह किसी और को क्या खाक प्यार करेगी? वह किसी की भी नहीं सकती है.वहीं, जर्नलिस्ट पूछता है कि सीमा के सबसे छोटे बेटे की उम्र क्या है? इसपर एक शख्स जवाब देता है कि, ‘3 साल!’ इस पर जर्नलिस्ट दोबारा कहता है कि पति साढ़े तीन साल से विदेश में है और इसका तीन साल का बच्चा कैसे हो गया? अचरज वाली बात है. अंततः हम कह सकते हैं कि सीमा का सचिन से पहले किसी और से भी अफेयर था.
एक टिप्पणी भेजें