फंसाने की धमकी दे मांगी रंगदारी
DLF फेज 1 पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, शिकायत में कहा गया कि मई 2023 में हेमा कौशिक उर्फ डिंपी लगातार शबनम सिंह को व्हाट्सएप मैसेज और कॉल कर रही थी. हेमा ने युवराज की मां को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले, तो वह पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा देगी और उनकी बदनामी करेगी. हेमा ने शबनम सिंह को कहा कि अगर वे चाहते हैं कि उनके साथ ऐसा नहीं हो तो 40 लाख रुपये उसे दिए जाएं.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
शिकायत में शबनम सिंह ने कहा कि 19 जुलाई को उनके पास हेमा कौशिक का एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया. इसमें उसने कहा कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए, तो वह 23 जुलाई को उनके खिलाफ केस दर्ज कराएगी. इसके बाद शबनम ने इतनी ज्यादा रकम को इकट्ठा करने के लिए हेमा से वक्त मांगा. फिर केयरटेकर हेमा से उनकी सोमवार को 5 लाख रुपये अडवांस देने की बात हुई. उसे बताया गया कि वह मंगलवार को आकर पैसे ले जा सकती है.
मंगलवार को जब हेमा शबनम सिंह से अडवांस पैसे लेने आई, तो वहां मौजूद पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. शबनम सिंह के बयान के आधार पर हेमा के खिलाफ जबरन उगाही की धारा आईपीसी 384 के तहत केस दर्ज किया गया है. गुरुग्राम पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें