राजधानी दिल्ली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के संत नगर इलाके का है. वायरल वीडियो एक महीना पुराना यानी कि 23 जून का बताया जा रहा है.
दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले कोर्ट तक पहुंचा है.
दरअसल, दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के संत नगर इलाके के रहने वाले दो परिवारों के बीच वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. 23 जून को हुए इस विवाद के बाद मारपीट की गई थी. इस मारपीट को एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
डंडे से महिला-पुरुष पर हमला
वीडियो में नजर आ रहा है कि पगड़ी पहने बुजुर्ग के साथ कुछ महिलाएं खड़ी हुई हैं साथ ही कुछ युवक भी हैं. उनका एक महिला-पुरुष से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. वीडियो में नजर आ रहा है कि सिख के हाथ में डंडा है और वह अपने सामने खड़े व्यक्ति पर डंडे से वार कर रहा है. जिस पर हमला होता है वह बचने की कोशिश करता था. पिटते हुए युवक को बचाने के लिए उसके साथ खड़ी महिला आती है तो सिख महिला पर भी डंडे से हमला कर देता है. उसके साथ मौजूद महिलाएं पीड़ित महिला-पुरुष को धक्का दे देते हैं.
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को भी मिला. पुलिस ने पीड़ित और आरोपी की शिनाख्त करते हुए मामला दर्ज किया और मारपीट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला कोर्ट में चल रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें