मंगलवार, 11 जुलाई 2023


18 की उम्र में बनीं मिस इंडिया, बड़े एक्टर्स संग किया काम; धर्मेंद्र की बहू बनने के लिए चुकाई इतनी बड़ी कीमत
बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने हाल ही में मुंबई में एक अंतरंग समारोह में अपनी लंबे समय से प्रेमिका द्रिशा आचार्य से शादी की।सोशल मीडिया अब शादी समारोह की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है और एक तस्वीर जिसने सभी का ध्यान खींचा है वह एक खूबसूरत महिला के साथ धर्मेंद्र की है, जिसे कई लोगों ने सनी देओल की पत्नी पूजा देओल समझ लिया।
धर्मेंद्र के साथ फोटो में दिख रही महिला एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जो दुल्हन बनू मैं तेरी, राम शास्त्र, कालिया, गंगा की कसम सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह देओल परिवार की बहू हैं।
सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही ये एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर हैं, जिन्होंने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल 'यात्रा' से मशहूर नाम बनने वाली दीप्ति भटनागर 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्हें आखिरी बार पर्दे पर 2004 में देखा गया था लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की थीं, उन्हें देखकर उनके प्रशंसक आज भी दीवाने हो जाते हैं।
गौरतलब है कि दीप्ति भटनागर 1990 में 18 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थीं। फिर वह एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चली गईं और महज 11 महीने में उन्होंने अपना घर खरीद लिया। उस वक्त दीप्ति भटनागरा महज 22 साल की थीं। दीप्ति भटनागर धर्मेंद्र की बहू हैं क्योंकि उनकी शादी धर्मेंद्र के चचेरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य से हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणदीप आर्य खुद एक एक्टर हैं और उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है। रणदीप ने एक ट्रेवल शो 'मुसाफिर हूं यारों' डायरेक्ट किया था , जिसकी होस्ट दीप्ति ही थीं। दोनों की मुलाकात इस सेट पर हुई और फिर प्यार में पड़कर शादी करने का फैसला किया।
शादी के बाद दीप्ति ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और प्रोडक्शन लाइन में आ गईं। दीप्ति और रणदीप के दो बेटे भी हैं।
एक टिप्पणी भेजें