लॉन्ग ड्राइव या रोड ट्रिप किसे पसंद नहीं. एक कपल को रोड ट्रिप इतनी ज्यादा पसंद है कि उन्होंने कार से ही पूरी दुनिया की सैर कर ली. कपल की पहचान जेम्स रोजर्स और पेज पार्कर के रूप में हुई है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क का रहने वाला है.
कपल के इस अजब-गजब कारनामे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सैल्यूट किया और उनके नाम नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. अब आइए जानते हैं इस कपल की अनोखी जर्नी के बारे में.
 |
Image Source: www.guinnessworldrecords.com |
जीडब्ल्यूआर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोजर्स और पेज ने अपनी कार से 116 देशों का दौरा किया है. उनका यह सफर 1 जनवरी, 1999 को आइसलैंड में उनकी हार्ड टॉप कन्वर्टिबल कार से शुरू हुआ.
कपल यह जानना चाहता था कि अलग-अलग देशों में लोग क्या करते हैं. वे अपने जीवन के बारे में कैसे सोचते हैं. उनकी यात्रा 5 जनवरी, 2002 तक जारी रही. वे कथित तौर पर सभी छह महाद्वीपों तक पहुंच गए. जेम्स ने कहा, हर दिन अनोखा और रोमांचकारी थी.
कपल ने खतरनाक पहाड़ी रास्तों से लेकर युद्धग्रस्त इलाकों से भी गुजरने का अनुभव किया. कपल का दावा है कि इस दौरान उन्होंने विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों से मुलाकात की. रेगिस्तानों और जंगलों में चले. महामारी का भी सामना किया.
जेम्स ने कहा, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि उन्होंने और पेज ने अपनी इस अनोखी यात्रा के दौरान कितना खर्च किया. लेकिन अपने जीवन में लाई इन खूबसूरत यादों को हम कभी नहीं भूलेंगे.
एक टिप्पणी भेजें