
जिले की निकुंभ थाने के ओरवड़िया गांव से हुई केबल चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले में दस से अधिक चोरी की वारदात करना कबूला है।
आरोपियों से सभी जगह की गई चोरी के माल बरामद कर लिए गए है। चोरियों में मास्टर माइंड मुराद शाह की गिरफ्तारी शेष है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 18 जुलाई को थाना निकुम्भ की टीम ने इसका खुलासा किया। पुलिस ने निकुम्भ निवासी इलियास पुत्र लाल मोहम्मद, शाकिर शाह पुत्र आजाद शाह व तस्लीम पुत्र रईस टेलर को को पकड़ा। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गई सामग्री बरामद कर ली। चोरी के मामलों का मास्टर माइंड निकुम्भ निवासी मुराद शाह पुत्र रज्जाक शाह है,
जो कि फरार है हो गया है। इसकी गिरफतारी होने पर अन्य चोरी की वारदात का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में एक, डूंगला थाना क्षेत्र में दो, बडीसादडी थाना क्षेत्र में दो, मंडफिया व भदेसर थाना क्षेत्र में एक-एक तथा उदयपुर जिले के कानोड़ भीण्डर, भटेवर थाना क्षेत्र से एक-एक चोरी की वारदात स्वीकार की। इन सभी वारदात में चोरी का माल बरामद कर लिया है।
जिले की निकुंभ थाने के ओरवड़िया गांव से हुई केबल चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले में दस से अधिक चोरी की वारदात करना कबूला है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 18 जुलाई को थाना निकुम्भ की टीम ने इसका खुलासा किया। पुलिस ने निकुम्भ निवासी इलियास पुत्र लाल मोहम्मद, शाकिर शाह पुत्र आजाद शाह व तस्लीम पुत्र रईस टेलर को को पकड़ा। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी की गई सामग्री बरामद कर ली। चोरी के मामलों का मास्टर माइंड निकुम्भ निवासी मुराद शाह पुत्र रज्जाक शाह है,
जो कि फरार है हो गया है। इसकी गिरफतारी होने पर अन्य चोरी की वारदात का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में एक, डूंगला थाना क्षेत्र में दो, बडीसादडी थाना क्षेत्र में दो, मंडफिया व भदेसर थाना क्षेत्र में एक-एक तथा उदयपुर जिले के कानोड़ भीण्डर, भटेवर थाना क्षेत्र से एक-एक चोरी की वारदात स्वीकार की। इन सभी वारदात में चोरी का माल बरामद कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें