मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद से 3 दिन के भीतर दूसरी लव जिहाद की घटना सामने आई है। नाबालिग लड़की के माता-पिता ने विशेष समुदाय के शख्स पर मुकदमा दर्ज कराया है।युवक पर आरोप है कि वह नाबालिग हिंदू लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया तथा उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया लिया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 363,366 एवं पॉस्को एक्ट में मुकदमा किया है। साथ ही साथ नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। साथ ही अदालत में नाबालिग का बयान भी दर्ज कराया गया है।
दरअसल, मामला कटघर थाना इलाके का है। थाने में परिवार वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि हमारी 17 वर्षीय बेटी 29 मई को घर से मनोहरपुर के खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी फिर वापस घर नहीं लौटी। हमने उसे बहुत तलाशा, किन्तु उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली। घर में तलाशी के चलते हमें किपेड फोन मिला, जिसमें विशेष समुदाय के युवक के कुछ मैसेज मिले। जिसमें उसन बेटी को को अपने धर्म (इस्लाम) में आने का कहा हुआ था तथा सनातन धर्म के बारे में गलत टिप्पणी की थी। युवक ने मैसेज में लिखा हुआ था ''आप हमारे धर्म में आ जाइए, हमारे यहां ऐसा होता है तथा हमारे यहां पढ़ने से ऐसा होता है।''
मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने खबर देते हुए कहा कि मामला सामने आने के पश्चात् मोबाइल में जिस नंबर से मैसेज आए थे उसे साइबर टीम को सौंपा गया था। सामने आया कि वह नंबर उसकी सहेली के नाम पर पंजीकृत था। नाबालिग के गायब होने के एक दिन पहले ही वह लड़की उससे मिलने घर आई हुई थी। सहेली को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। नाबालिग के बारे में उसकी सहेली के बताने पर गलशहीद थाना इलाके के ईदगाह से मुस्लिम शख्स के घर से नाबालिग को बरामद किया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारी बेटी का पूरी तरह से माइंड वॉश कर दिया गया है। वह सनातन धर्म के लिए उल्टा-सीधा बोल रही है। कह रही है कि हमारा धर्म बेकार है और ये (इस्लाम) धर्म अच्छा है। साथ ही हमें काफिर बोल रही है। वहीं, इस मामले पर पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। नाबालिग का बयान दर्ज कराए गए हैं साथ ही उसका मेडिकल भी कराया गया है। मामले में तहकीकात की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें