गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में शहर के बीचोंबीच कामर्शियल बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई. चौथी मंजिल पर इलेक्ट्रानिक्स के सामान का गोदाम है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद पहुंचे फायर फाइटरों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की पांच गाडि़यों को लगाया गया. गोरखपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र के विजय चौक के पास खन्ना लाज के बगल में कामर्शियल भवन की चौथी मंजिल पर व्यापारी नितिन अग्रवाल के कृष्णा इंटरप्राइजेज के गोदाम में बुधवार की दोहपर में आग लग गई.
आग और धुंआ उठता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन पर दी. फायर स्टेशन से फायर फाइटर मौके पर पहुंचे. चौथी मंजिल पर आग लगी होने की वजह से फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पांच फायर बिग्रेड के वाहनों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया. गनीमत ये रहीं कि आग से किसी भी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ. इलेक्ट्रानिक्स का गोदाम होने की वजह से गोदाम में रखा कुछ सामान जलकर खाक हो गया.
गोरखपुर के सीएफओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि कोतवाली थानाक्षेत्र के खन्ना लाज के पास इलेक्ट्रॉनिक समानों के चौथी मंजिल पर स्थित गोदाम में आग लगी है. उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है. एक घंटे तक रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया गया है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है. कामर्शियल बिल्डिंग के चौथे माले पर आग लगी है. आग को पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की पांच वाहनों को लगाया गया था.
एक टिप्पणी भेजें