मोबाइल फ़ोन की घंटी बजी और उसके कुछ देर बाद संगीत सोम ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी. ये फ़ोन बीजेपी के एक बड़े नेता का था. मोबाइल पर बातचीत के तुरंत बाद बीजेपी के चर्चित नेता संगीत सोम ने जन जागरण यात्रा न करने की एलान कर दिया.30 जून को वे जनजागरण यात्रा शुरू करने वाले थे. ये यात्रा मेरठ से चल कर दिल्ली के जंतर-मंतर पर ख़त्म होने वाली थी बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ये यात्रा बढ़ती हुई जनसंख्या के खिलाफ क़ानून बनाने के समर्थन में निकालने वाले थे. उन्होंने यात्रा की तैयारी में जुटे लोगों और अपने करीबी साथियों को मैसेज भेज कर इसे रद्द करने की जानकारी दी. मैसेजे में उन्होंने लिखा कि कुछ विशेष कारणों से अभी ये यात्रा स्थगित की जाती है.
पश्चिमी यूपी में संगीत सोम की छवि बीजेपी के कट्टर हिंदूवादी नेता की रही है. वे लगातार दो बार बीजेपी के विधायक रहे. वे मेरठ की सरधना सीट से चुने गए थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान ने उन्हें हरा दिया. 2013 में मुज़फ़्फ़रनगर में हुए दंगों के मामले में संगीत सोम को जेल भी जाना पड़ा था. तब वे विधायक थे. उन पर भड़काऊ भाषण देने और दंगा भड़काने का आरोप लगा था. बाद में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य सरकार ने उनके ख़िलाफ़ चल रहे केस को वापस ले लिया था. जिसे अदालत से भी मंज़ूरी मिल गई थी.
संगीत सोम और विवादास्पद बयान
संगीत सोम अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. कहा जाता है बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता था कि वे जन जागरण यात्रा निकालें. पार्टी को लगा इससे पश्चिमी यूपी में सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है. क्योंकि आम तौर पर जब भी जनसंख्या बढ़ने की बात की जाती है तो इसके लिए लोग मुसलमानों को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इन दिनों पसमांदा मुस्लिम समाज को बीजेपी से जोड़ने की बात करते रहे हैं.
100 किलोमीटर की यात्रा का रोडमैप
संगीत सोम ने मेरठ से दिल्ली तक 100 किलोमीटर की यात्रा निकालने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया था. क़रीब आठ महीने पहले मेरठ की एक जनसभा में उन्होंने कहा था जनसंख्या नहीं रूकी तो फिर से शस्त्र उठाने की ज़रूरत पड़ सकती है उनका ये बयान खूब वायरल हुआ था. उन्होंने तो बीजेपी सासंद ब्रज भूषण शरण सिंह के समर्थन में जंतर मंतर तक जाने का भी एलान किया था. बाद में ब्रज भूषण के कहने पर उन्होंने ये फ़ैसला वापस ले लिया था.
एक टिप्पणी भेजें