- UP:- मुंह दबा कर मूक - बधिर बच्ची की हत्या शाम घर के बाहर खेलते वक्त हुई थी लापता , सुबह तालाब में औंधे मुंह पड़ा मिला शव | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 2 जून 2023

UP:- मुंह दबा कर मूक - बधिर बच्ची की हत्या शाम घर के बाहर खेलते वक्त हुई थी लापता , सुबह तालाब में औंधे मुंह पड़ा मिला शव

 उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क घर के बाहर खेल रही मूक-बधिर बच्ची शाम लापता हो गई बेटी के घर नहीं लौटने पर पिता खोजबीन में लग गया सफलता नहीं मिलने पर सुबह सैरपुर कोतवाली पहुंच कर सूचना दी पुलिस के प्रयास करने पर बच्ची का शव घर से कुछ दूर तालाब में औंधे मुंह मिला देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबा कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई शक के आधार पर पुलिस ने बच्ची के करीबियों से पूछताछ की है वहीं, एक अंदेशा यह भी है कि तालाब में गिरने के कारण बच्ची की दम घुटने से मौत हुई हो पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से राय ली जाएगी भुड़पुरवा निवासी मजदूर संतोष के मुताबिक शाम बेटी अराध्या (5) घर से बाहर खेलने गई थी देर शाम तक अराध्या के घर नहीं आने पर पिता खोजबीन करने लगा संतोष के मुताबिक बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी बेटी की तलाश किया पर,उसका कुछ नहीं चला डीसीपी उत्तरी सै.कासिम आब्दी ने बताया कि सुबह संतोष ने सैरपुर कोतवाली पहुंच कर सूचना दी इंस्पेक्टर मदेयगंज टीम के साथ बच्ची की तलाश में जुट गए भुड़पुरवा स्थित तालाब में अराध्या का शव पड़ा मिला जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

दम घोंट कर मार डाला, फिर फेंका शव पोस्टमार्टम में अराध्या की हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की पुष्टि हुई बच्ची की मौत को हादसा मान रही सैरपुर पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हड़बड़ा गई इंस्पेक्टर ने डीसीपी उत्तरी को इसकी जानकारी दी वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाने के कारण दम घुटने से मौत होने राय डॉक्टरों ने दी है डीसीपी ने बताया कि परिवार से बात की जा रही है करीबियों पर हत्या में शामिल होने का शक है फिलहाल पिता संतोष ने किसी पर शंका जाहिर नहीं की है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात पता चली जिसके आधार पर हत्या का अंदेशा जताया गया परिवार से बात करने और सीसी फुटेज खंगालने पर संदिग्ध चीज नजर नहीं आई ऐसे में शक है कि तालाब में गिरने से बच्ची की दम घुट कर मौत हुई है

-सै. कासिम आब्दी, डीसीपी उत्तरी

पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं था परिवार

पांच साल की मासूम का शव तालाब से निकाला गया पिता संतोष भी मौके पर मौजूद था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी पंचनामा भरे जाने के दौरान संतोष ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही पुलिस अधिकारियों के समझाने पर संतोष पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुआ

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...