- UP:-होटल में छापा मारकर पुलिस ने पकड़े छह प्रेमी युगल , प्रसाशन ने किया सील | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 3 जून 2023

UP:-होटल में छापा मारकर पुलिस ने पकड़े छह प्रेमी युगल , प्रसाशन ने किया सील

 उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हाईवे से सटे एनके गेस्ट हाउस पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. संचालन से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने पर प्रशासन ले एनके गेस्ट हाउस को सील कर दिया.कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के नगर क्षेत्र के पकवाइनार से आगे हाईवे से सटे भैसही गांव के पास संचालित एक होटल पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने शनिवार को छापा मारा. यहां से टीम ने छह प्रेमी युगलों को पकड़ा है. इसके साथ ही संचालक होटल संचालन को लेकर वैध कागज नहीं दिखा पाया. जिसके चलते टीम ने होटल को सील कर दिया है.

भैसही गांव के पास संचालित एनके गेस्ट हाउस पर शनिवार को रूटीन जांच की गई, जिसमें कसया एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और कसया सीओ कुंदन सिंह पहुंचे. जहां छह जोड़ी प्रेमी युगल गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में मिले. इन सभी को कसया थाने ले जाया गया. पकड़ी गईं युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि युवकों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए प्रेमी युगल आस पास के ही बताए जा रहे है. छापेमारी के दौरान कसया एसएचओ डॉ. आशुतोष तिवारी, कुशीनगर चौकी प्रभारी विवेक पांडेय मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे.

गेस्ट हाउस सील करने की क्या रही वजहः कुशीनगर एक पर्यटन स्थल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पटल पर ख्याति प्राप्त स्थान है. जहां देश-विदेश से लोग भगवान बुद्ध के दर्शन करने आते हैं. बुद्ध स्थली से सटे भैसही गांव के पास एनएच 28 से लगे एनके गेस्ट हाउस की गतिविधियां काफी समय से संदिग्ध थीं. इसकी शिकायत मिल रही थी. सीओ ने बताया की रूटीन कार्रवाई के तहत शनिवार को गेस्ट हाउस की जांच की गई, जिसमें छह जोड़ी प्रेमी युगल गेस्ट हाउस के अलग अलग कमरों से मिले. गेस्ट हाउस से संबंधित वैध कागज उपलब्ध न होने की दशा में गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है.

सभी अवैध संचालित होटल व गेस्ट हाउस पर होगी कार्रवाईः सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर चलती रहेगी. होटलों और गेस्ट हाउस की तरफ से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बिना वैध कागज के संचालित किसी भी होटल और गेस्ट हाउस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...