- UP Top 10 News Today : अखिलेश से मिलेंगे केजरीवाल , SIT ने बृजभूषण के करीबियों के बयान दर्ज किए | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 7 जून 2023

UP Top 10 News Today : अखिलेश से मिलेंगे केजरीवाल , SIT ने बृजभूषण के करीबियों के बयान दर्ज किए

 UP Top 10 News Today: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगने की मुहिम में जुटे आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ आकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेंगे।केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पार्टी के सांसद भी आएंगे। केजरीवाल इस अध्यादेश को राज्यसभा में पास होने से रोकने के लिए विपक्षी दलों को लामबंद कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर वह सपा से समर्थन मांगेंगे। सपा के राज्यसभा मे तीन सदस्य हैं और सहयोगी रालोद का एक सदस्य है। इसके अलावा एक सपा समर्थित निर्दलीय सदस्य भी है।

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों के एसआईटी ने गोंडा पहुंचकर बयान दर्ज किए हैं। वहीं, मंगलवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली रवाना हो गए। जहां दिल्ली पुलिस एक बार फिर उनसे पूछताछ कर सकती है।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें

1-खिलाड़ियों को इस ऐप से घर बैठे मिलेगी खेलों से जुड़ी सभी जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शीघ्र ही ‘खेल साथी’ ऐप शुरू करने जा रही है। इस ऐप पर खिलाड़ी घर बैठे खेल गतिविधियों से संबंधित सभी जानकारियां एवं सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव और अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने मंगलावर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम सभागार में ‘खेल साथी’ ऐप का प्रस्तुतिकरण देखा और आवश्यक सुझाव भी दिए। साथ-साथ खिलाड़ियों से भी सुझाव आमंत्रित किये गये।

2- मिशन-24 की मंजिल तलाशने रथ लेकर निकले अखिलेश, कैडर को दी ये नसीहत

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को नए तेवर और उम्मीदों के साथ लोक जागरण यात्रा निकाल कर मिशन 2024 की शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जंग के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग 2014 में जीत कर आए थे अब 2024 में लौट जाएंगे। साथ ही अखिलेश ने गुटबाजी की बुराई से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि मंच पर बैठे नेताओं को टकराव खत्म करना होगा। उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि इन्होंने कार्यवाहक डीजीपी इसलिए बनाते हैं ताकि पूरी तरह मनमानी कर सकें।

3-आज अखिलेश से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंतमान

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगने की मुहिम में जुटे आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ आकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेंगे। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पार्टी के सांसद भी आएंगे।

4-प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस जल्द

सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन और बढ़ने लगा है। उत्तर मध्य रेलवे को भी जल्द ही नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। इसके लिए अब रूट रिपोर्ट तैयार हो रही है। रेलवे बोर्ड की ओर से उत्तर मध्य रेलवे से वंदेभारत ट्रेन के संचालन को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। इस चरण में वंदेभारत एक्सप्रेस रूट संचालन की रिपोर्ट तैयार हो रही है। कोशिश है कि वंदेभारत एक्सप्रेस महानगरों को टच करे।

5-गुड न्यूज: दिल्ली से नेपाल के इस शहर तक शुरू हो सकती है हवाई सेवा

हाल में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल प्रचंड की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच कई सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद बंधी है। नेपाली पीएम ने दिल्ली से नेपालगंज हवाई सेवा शुरू करने का भी मुद्दा उठाया था। उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस दिशा में कदम आगे बढ़ सकते हैं।

6-बाराबंकी में बाग में मृत मिले एक दर्जन कौवे, इलाके में मचा हड़कंप

बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र के अनूपगंज स्थित एक आम के बाग में एक दर्जन मृत अवस्था में पड़े मिले। पुलिस का कहना है कि मृत मिले कौए काफी पुराने लग रहे हैं। मसौली के सआदतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर-सआदतगंज मार्ग के किनारे स्थित अनूपगंज के एक आम के बाग में मंगलवार की दोपहर बाद कुछ ग्रामीणों ने करीब एक दर्जन कौए मृत अवस्था में देखा। यह जानकारी मिलते ही देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई।

7-कोरोना ने बढ़ा दिया गर्भवती महिलाओं का तनाव, कुपोषित रह गए बच्चे

कोरोना काल में गर्भवतियों और प्रसूताओं में तनाव का स्तर दो गुना बढ़ गया। महामारी के दौर में करीब 59 फीसदी प्रसूताएं तनावग्रस्त रहीं। इनमें कुछ तो अत्यंत गंभीर स्थिति में मिलीं जिन्हें प्रसव के बाद मानसिक इलाज की जरूरत पड़ी। इतना ही नहीं मां के तनाव का असर नवजातों पर भी पड़ा। प्रसूताओं ने स्तनपान तक नहीं कराया जिससे नवजातों का विकास प्रभावित हुआ और वे कुपोषित हो गए। उनकी शारीरिक-मानसिक दक्षता कमजोर हुई।

8-इकाना स्टेडियम प्रशासन पर मुकदमा, यूनीपोल लगाने वाली कंपनी ब्लैकलिस्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर यूनीपोल से गिरने से मां-बेटी की मौत के मामले में घायल ड्राइवर सरताज के भाई मड़ियांव निवासी मोबीन ने स्टेडियम प्रशासन पर मुकदमा दर्ज कराया है। नगर निगम ने इकाना स्टेडियम में जानलेवा होर्डिंग लगाने वाली कम्पनी ओरिजिंस प्रा. लि. को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही इस घटना से सबक लेते हुए कमजोर ढांचे पर लगे विज्ञापन पट और यूनीपोल को हटाने के लिये मंगलवार को शहर में अभियान चलाया।

9-दसवीं की छात्रा ने प्रेमी संग मिल किया शिक्षक पिता का कत्ल, फरार

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी में मंगलवार को दिन-दहाड़े दसवीं की छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सरिया व चाकू से शिक्षक पिता की हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक के पिता ने अपनी नाबालिग नातिन और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गांव नगला अलगर्जी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति हाथरस ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग के एक संविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। गुरुवार दोपहर को घर पर उन्होंने बेटी को प्रेमी को साथ देख लिया।

10-बृजभूषण पर फाइनल रिपोर्ट लगभग तैयार, पहलवानों को फिर सरकार का बुलावा

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर लंबी जांच और पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस राजधानी लौट आई है। दिल्ली पुलिस ने गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों से पूछताछ की। इसके अलावा घर के नौकरों, परिवार के लोगों से भी बात की है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस जल्दी ही इस मामले में फाइनल रिपोर्ट दे सकती है। दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण सिंह पर लगाए यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कई लोगों से पूछताछ की है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...