- UP Top 10 News Today : बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस , CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 6 जून 2023

UP Top 10 News Today : बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस , CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक

 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के परिवार के लोगों, सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के कुछ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस इस मामले में अब तक 140 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें नई तबादला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक 30 जून तक समूह क से समूह घ तक के कार्मिकों के तबादले किए जाने का प्रस्ताव पेश होगा। लखनऊ में 216 करोड़ की लागत से सीवर हाउस कनेक्शन एवं कनेक्विटी चैंबरों का निर्माण संबंधी नगर विकास विभाग का प्रस्ताव मंजूर कराया जाएगा।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें

1-चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए अखिलेश ने लखीमपुर को ही क्यों चुना?

न पूर्वांचल, न पश्चिम, न रुहेलखंड, न बुंदेलखंड। सपा ने अपने चुनावी अभियान के आगाज के लिए खीरी को चुना है। अवध के इस इलाके के सहारे सपा पूरे तराई बेल्ट को साधने के फार्मूले के साथ उतरी है। कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बहाने सपा अपनी खोई जमीन को वापस पाने की जद्दोजहद में है। खास बात है कि इस बार के आगाज की अगुवाई पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद की है।

2-बगैर सोचे बोलने का लाइसेंस नहीं है अभिव्यक्ति की आजादी, भड़का हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब भाषा के अबाध उपयोग का लाइसेंस नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया वैश्विक प्लेटफार्म है। यह लोगों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी का उपयोग करने का महत्वपूर्ण साधन बन चुका है लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी विशेष जिम्मेदारी और कर्तव्यों के साथ मिलती है। कोर्ट ने कहा कि यह नागरिकों को गैर जिम्मेदाराना रूप से बोलने की स्वतंत्रता नहीं देती है। न ही यह भाषा के हर संभव अबाध उपयोग की आजादी देती है।

3-सीएम योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, नई तबादला नीति को मिल सकती है मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें नई तबादला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक 30 जून तक समूह क से समूह घ तक के कार्मिकों के तबादले किए जाने का प्रस्ताव पेश होगा। लखनऊ में 216 करोड़ की लागत से सीवर हाउस कनेक्शन एवं कनेक्विटी चैंबरों का निर्माण संबंधी नगर विकास विभाग का प्रस्ताव मंजूर कराया जाएगा।

4-यूपी रियल स्टेट सेक्टर में देगा 40 हजार को रोजगार, 11 कंपनियों से करार

राज्य सरकार यूपी में रियल स्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने जा रही है। इस क्षेत्र में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले से अधिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसका मकसद लोगों को जरूरत के आधार पर मकान के साथ व्यवसायिक स्थान उपलब्ध कराते हुए रोजगार के नए द्वार खोलना है। यूपी में जल्द ही होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए आवास विभाग ने अब तक 11 निवेशकों से करार किया है। इनके द्वारा 142649 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए 39650 लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है।

5-प्राइमरी शिक्षक पसोपेश में, प्रमोशन लें या तबादले के लिए करें अप्लाई

प्राइमरी स्कूलों के सहायक शिक्षकों की चार महीने में न तो पदोन्नति हुई और न जिले में तबादले और समायोजन। अब अन्तरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन मांगे जाने का आदेश से शिक्षक पसोपेश में हैं कि वो पदोन्नति का लाभ लें या फिर दूसरे जिले में तबादले के लिए आवेदन करें।

6-मोबाइल पर बात करते-करते जिमखाना के बाथरूम में जल उठी लड़की, मौत

लखनऊ के कैसरबाग स्थित जिमखाना क्लब के सर्वेन्ट क्वार्टर में रहने वाली सीमा (28) का जला शव बाथरूम में सोमवार को मिला। इस चर्चित क्लब के बाथरूम से आग की लपटें निकलती देख वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर सीमा का जला शव मिला। बाथरूम में उसका मोबाइल भी मिला जो कि काफी जल गया था।

7-मुख्तार अंसारी कोर्ट में हाथ जोड़कर बोला-'मैं निर्दोष हूं', उम्रकैद की सजा सुन वैसे ही खड़ा रहा

अवधेश राय हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए) अवनीश गौतम की अदालत में सोमवार को फैसला और उसके बाद सजा सुनाये जाने के दौरान दो बार बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्तार अंसारी को पेश किया गया। दोपहर 12 बजे फैसले के समय जब दोष सिद्ध करार दिया गया, तब चुपचाप सुनता रहा। कोर्ट के फैसले पर हाथ जोड़े रहा।

8-दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा करें गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण: नंदी

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की पूरी टीम के साथ निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का प्रयागराज से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मशीनरी और मैनपावर बढ़ाते हुए 24 घंटे काम कराने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में महाकुंभ 2025 से पहले निर्माण कार्य पूरा करना है। इसके निर्माण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

9-पुलों के समय से मेंटनेंस के लिए बनेगी डायरेक्टरी, रहेगी पूरी डिटेल

लोक निर्माण विभाग प्रदेश में स्थित छोटे-बड़े सभी पुलों की डायरेक्टरी बनाने जा रहा है। डायरेक्टरी में पुल बनने का वर्ष, अंतिम बार कम हुआ मेंटनेंस और मौजूदा स्थिति का पूरा ब्यौरा होगा। जिसके आधार पर पुलों की समय से मरम्मत की तिथि तय की जाएगी। नए नदी पुलों के निर्माण के लिए 10 किमी के मानक को शिथिल कर 7 किमी पर लाने की योजना भी है।

10-बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, करीबियों से पूछताछ; फोन भी चेक किए

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के घर पर दिल्ली पुलिस पहुंची है। खबर है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के नौकरों, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ की। कई लोगों के फोन भी दिल्ली पुलिस ने जांच करने को ले लिए। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस रविवार को सुबह पहुंची थी, जिसकी खबर आज सामने आई है। अब तक पहलवानों की ओर से लगाए यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।



एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...