- UP Top 10 News Today : CM योगी आज गोरखपुर में करेंगे ' टिफिन पर चर्चा ' , BJP सांसद पर मुकदमा | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 4 जून 2023

UP Top 10 News Today : CM योगी आज गोरखपुर में करेंगे ' टिफिन पर चर्चा ' , BJP सांसद पर मुकदमा

UP Top 10 News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की रात गोरखपुर पहुंच गए। योगी रविवार को गोकुल अतिथि भवन में पार्टी के संपर्क महाभियान के तहत आयोजित 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम में शामिल होंगे।कार्यक्रम में सीएम कार्यकर्ताओं को जनविश्वास जीतने का मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में टिफिन पर कार्यक्रम दिन में 11 बजे से है। कार्यक्रम एक से डेढ़ घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम विधानसभा और लोकसभा स्तर पर आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन भी उपस्थित रहेंगे।

यूपी पुलिस ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक समेत 11 नामजद और 42 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अपहरण के आरोपितों की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाइयों ने शुक्रवार रात कन्नौज की मंडी पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया। आरोपितों को छुड़ाने के लिए बवाल किया, पुलिसकर्मियों से मारपीट की और चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़ डाली। सांसद पर केस दर्ज होने के बाद इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में इस पर तंज कसा है।

1-यूपी सरकार के लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत, आठ जून से होंगे तबादले

यूपी सरकार ने लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए एक जिले से दूसरे में तबादले का रास्ता खोल दिया है। अब तीन साल बाद शिक्षक मनचाही जगह पर तैनाती पा सकेंगे। परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी। इसके साथ ही अंतर्जनपदीय म्युचुअल तबादले भी किए जाएंगे।

2- BJP सांसद सुब्रत पाठक समेत 11 पर दरोगा ने कराया केस, अखिलेश का तंज

3-रेप पीड़िता की कुंडली मिलान के HC के आदेश पर SC ने लगाई रोक

एक रेप पीड़िता के ‘मांगलिक’ होने का पता लगाने के लिए कुंडली जांचने संबंधी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। शीर्ष कोर्ट ने शनिवार को स्वत संज्ञान लेते हुए विशेष सुनवाई की। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने लखनऊ विवि के ज्योतिष विभाग को आदेश दिया था कि वह दुष्कर्म पीड़िता की कुंडली देखकर बताए कि वह मांगलिक है या नहीं? शीर्ष कोर्ट ने कहा, यह आदेश परेशान करने वाला है। पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि क्या उन्होंने आदेश देखा है।

4-अफसरों को नहीं पता-प्रदेश में कितने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल-शिक्षक

बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को नहीं पता है कि प्रदेश में कितने स्कूल संचालित हैं और उनमें कितने शिक्षक पढ़ा रहे हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे मड़ियाहूं जौनपुर के बीटीसी 2015 बैच के प्रशिक्षित बेरोजगार इन्दूभाल तिवारी ने बेसिक शिक्षा निदेशक से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत नौ बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी।

5-अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी भव्य, ऐसा होगा कार्यक्रम

श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन की भी योजना बनाई गयी है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टीज की ओर से इस सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत करने दुनियाभर के 122 देशों के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

6-मऊ-वाराणसी से लखनऊ तक मुख्तार गैंग की सांठगांठ से लगती रही रिपोर्ट

सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के नगालैंड से बने फर्जी शस्त्र लाइसेंस की जांच से मुख्तार गिरोह और शस्त्र अनुभाग की मिलीभगत के रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि एक ही समय पर नगालैंड से कई लाइसेंस बने जो यूपी के कई जिलों में ट्रांसफर कराये गये। इसी कड़ी में एसटीएफ ने अब लखनऊ के अलावा मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी समेत कई लोगों के शस्त्र लाइसेंस का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। इस मामले में शनिवार को एसटीएफ टीम कई तथ्य जुटाने में लगी रही।

7-राम जन्मभूमि केस में फैसला नहीं सुनाने का था दबाव, HC के पूर्व जज बोले

साल 2010 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाने वाली इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीठ का हिस्सा रहे न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सुधीर अग्रवाल ने दावा किया कि उनपर निर्णय नहीं देने का दबाव था और कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो अगले 200 वर्षों तक इस मामले में कोई फैसला नहीं होता। आपको बता दें कि न्यायमूर्ति अग्रवाल 23 अप्रैल 2020 को हाईकोर्ट से रिटायर हो चुके हैं।

8-ट्रेनें आमने-सामने आ जाएं तो भी हादसा रोकेगा ये 'कवच', ट्रायल 70% सफल

एक रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने टकराने की घटना को रोकने के लिए आरडीएसओ का एंटी कोलेजन डिवाइस का ट्रायल साउथ सेंट्रल के सिकंदराबाद डिविजन में शुरू हो गया है। कवच नाम के इस डिवाइस का 70 फीसदी सफल परीक्षण भी हो चुका है। बाकी 30 फीसदी में डिवाइस में नए फीचर जोड़ने का काम बाकी है।

9-ब्रज, आगरा-मथुरा के इन मंदिरों में छोटे कपड़ों में प्रवेश पर लगी रोक

उत्तराखंड के तीन प्रमुख मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश पर पाबंदी के आदेश के बाद ब्रज के मंदिरों में भी इसी तरह की रोक लगा दी गई है। आगरा के कैलाश व अन्य प्रमुख मंदिर तो मथुरा के राधा बल्लभ समेत अन्य कई मंदिरों में अब छोटे कपड़े पहनकर आने वाले युवक और युवतियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कैलाश महादेव मंदिर के महंत पंकज गिरि के मुताबिक, हिंदू मान्यता के अनुसार मंदिरों में हमें परंपरागत कपड़े ही पहनकर आना चाहिए, इसलिए मंदिर में छोटे कपड़ों पर बैन लगा दिया गया है ताकि मंदिर की धार्मिक भावनाएं आहत ना हों।

10-आगरा में खाप पंचायत, ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी न होने पर नौ से आंदोलन

आगरा के मलपुरा में महिला पहलवानों के समर्थन में जिले में भी आंदोलन जोर पकड़ रहा है। लगातार बैठकें व खाप पंचायतें हो रही हैं। शनिवार को नौमील (मलपुरा) में चाहर खाप की पंचायत हुई। सभी सरदारी ने पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हुंकार भरी। चेतावनी दी कि सरकार धैर्य की परीक्षा ना ले। पहलवान बेटियों को न्याय तुरंत दें। पंचायत में किसान नेत्री सावित्री चाहर ने कहा कि मां होने के नाते वह बेटी का दर्द समझती हैं। आज देश में बेटियों के साथ जो अत्याचार हो रहा है, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...