- UP Top 10 News Today : 51 वें जन्मदिन पर CM योगी ने रुद्राभिषेक से की दिन की शुरुआत , भूपेंद्र गाजियाबाद में करेंगे टिफिन बैठक | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 5 जून 2023

UP Top 10 News Today : 51 वें जन्मदिन पर CM योगी ने रुद्राभिषेक से की दिन की शुरुआत , भूपेंद्र गाजियाबाद में करेंगे टिफिन बैठक

 UP Top 10 News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 51 वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें देश भर से बधाइयां और शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। वहीं सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक से अपने दिन की शुरुआत की।संन्यास लेने से पहले योगी आदित्यनाथ को लोग अजय सिंह बिष्ट के नाम से जानते थे। उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ था। उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट वन अधिकारी थे। उनकी माता सावित्री देवी गृहिणी हैं। योगी, अपने भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर आते हैं। स्कूल के दिनों से ही योगी की रुचि आध्यात्म में थी। वह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी रहे। वर्ष-1994 में तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ से दीक्षा लेकर वह योगी बने। इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु की राजनीतिक विरासत भी संभाल ली। योगी पांच बार लगातार गोरखपुर से सांसद रहे। 2017 में उन्होंने यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ बनी बीजेपी सरकार की कमान संभाली और तब से लगातार मुख्यमंत्री हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल है।

उधर, आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गाजियाबाद में कार्यकर्ताओं संग 'टिफिन पर चर्चा करेंगे'। टिफिन बैठक कार्यक्रम के तहत सात जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गौतमबुद्ध नगर में बैठक करेंगे। इन बैठकों के जरिए पार्टी कोई जिम्मेदारी नहीं होने से निष्क्रिय बैठे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय करेगी। रविवार को सीएम योगी ने गोरखपुर में 'टिफिन पर चर्चा' की थी।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें

1-'शादी में आए नहीं', मैगी खा रहे अखिलेश से 'दूल्हे' ने कर दी ये मांग

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजमगढ़ जाते समय रास्ते में भूख लगी तो हाईवे किनारे एक जगह रुककर मैगी बनवाई। अखिलेश मैगी खा ही रहे थे वहां कुछ नौजवान जुट गए। सेल्फी का दौर शुरू हो गया। हाथ में मैगी लिए अखिलेश युवाओं के साथ बात करते हुए बीच-बीच में फोटो भी खिंचवा रहे थे।

2-सुहागरात मनाने गए विवाहित जोड़े की मौत, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यूपी के बहराइच में पिछले दिनों एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। शादी के बाद सुहागराज मनाने कमरे में गया विवाहित जोड़ा अगली सुबह बिस्तर पर मृत पाया गया। इस घटना ने परिवारीजनों को ही नहीं पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दोनों के यूं एक साथ मौत की नींद सो जाने की वजह क्या है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अब इस वजह का खुलासा हुआ है।

3-गंगा एक्सप्रेसवे की राह में ये बाधाएं, हटाने पर खर्च होंगे 855 करोड़

गंगा एक्सप्रेसवे की राह में पहले से स्थापित बिजली लाइन, पेड़ व भवन आदि हटाने (यूटिलिटी शिफ्टिंग) के लिए 255 करोड़ रुपये की और जरूरत आ गई है। अब तक इस काम पर 600 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। अब 255 करोड़ रुपये का इंतजाम अगले विधानसभा सत्र में आने वाले अनुपूरक बजट से कराया जाएगा।

4-इन 15 शहरों की बिगड़ गई सूरत, अवैध निर्माण में नंबर वन पर है प्रयागराज

अनियोजित तथा अवैध निर्माण से प्रदेश के 15 बड़े शहरों की सूरत बिगड़ रही है। इन शहरों में बड़े पैमाने पर मानचित्र के विपरीत निर्माण हो रहा है। बिना लेआउट पास कराए कालोनियां विकसित हो रही हैं। इससे आने वाले दिनों में इन शहरों में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न होगी। प्रदेश में प्रयागराज इस मामले में सबसे आगे है। वहीं, लखनऊ प्रदेश में पांचवें नंबर पर है। जहां सबसे अधिक अवैध निर्माण हुए हैं।

5-हर विधानसभा क्षेत्र में चकाचक होंगी सड़कें, खर्च होंगे इतने करोड़

प्रदेश सरकार ने सभी विधानसभाओं में सड़कों के निर्माण और पहले से बनी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए करीब 7.5 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। लोक निर्माण विभाग विधानसभावार करीब छह करोड़ रुपये से इंटर कनेक्टिविटी रोड और 1.5 करोड़ रुपये से पहले से बनी सड़कों के पुनर्निमाण में खर्च करेगा। इन सड़कों का प्रस्ताव जन प्रतिनिधियों के साथ ही जिला प्रशासन से लिया जाएगा।

6-जालसाज संजय राय शेरपुरिया पर कसता शिकंजा, ईडी ने लिया रिमांड पर

जालसाज संजय राय शेरपुरिया को ईडी ने शनिवार को देर रात लखनऊ जेल से अपनी सुपुर्दगी में लेकर गोपनीय स्थान पर पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी उसे साथ लेकर कुछ स्थानों पर छापेमारी कर छानबीन कर सकती है।

7-जमानत पर छूटते ही दुष्कर्मी पिता ने धमकाया, दहशत में बेटी और उसका पति

प्रयागराज में बेटी को नशीली दवा देकर कई साल तक दुराचार करने के आरोपित सौतेले पिता ने जमानत पर छूटते ही धमकी देनी शुरू कर दी है। पहले बेटी और उसके पति के घर पर बाइक सवार को भेजकर डराया व धमकाया और अब मैसेज करके धमकी दे रहा है। इस धमकी के बाद से पीड़िता और उसका पति डरे हुए हैं। उन्होंने कर्नलंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

8-UP के इस जिले में कोतवाल समेत 7 पुलिसवालों पर दर्ज हुआ डकैती का केस

राज्य मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप से कोतवाली करनैलगंज के कोतवाल, पुलिस चौकी प्रभारी भंभुआ सहित सात पुलिसकर्मियों पर डकैती, मारपीट, गालीगलौज, धमकी सहित जबरन घर में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा 26 मई को दर्ज हुआ। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई की बजाए अफसरों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है।

9-तीन साल से पत्नी-बच्चों संग घर में बंद था चित्रकूट का व्यापारी

यूपी के चित्रकूट तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक परिवार तीन साल से अपने ही घर में कैद रहा। रिश्तेदारों की सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस की मदद से सभी को घर से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

10-असम के मूंगा रेशम व सोने की जरी के परिधान धारण करेंगे रामलला

श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर जिस प्रकार से तकनीक और सुंदरता की दृष्टि से खास होगा। उसी तरह से विराजमान रामलला के परिधान (वस्त्र) भी खास होंगे। रामलला को असम के खास उत्पाद मूंगा रेशम और इसके साथ सोने की जरी का संयोजन कर बनाए जाने परिधानों (वस्त्रों) को धारण कराया जाएगा। इसके लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टीज ने इसके लिए हेरिटेज हैंडविविंग रिवाईवल चेरिटेबल ट्रस्ट से अनुबंध करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट की ओर से पहले तीर्थ क्षेत्र को प्रस्ताव भेजा गया था।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...