शुक्रवार, 23 जून 2023

निरपुड़ा गांव में मामूली सी कहासुनी को लेकर कक्षा 11 वीं के छात्र द्वारा गोली मारकर जान देने के प्रयास मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।वहीं घायल छात्र को मेरठ के बाद मैक्स अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया गया है।
निरपुड़ा निवासी कंवरपाल के बेटे बादल ने गुरुवार शाम करीब आठ बजे किसी बात से नाराज होकर 315 बोर के तमंचे से अपनी छाती से सटाकर गोली मार ली थी। घायल कक्षा 11 वीं का छात्र है। इंस्पेक्टर दोघट देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि कंवरपाल रोडवेज में चालक पद पर तैनात है। उसके बेटे बादल की किसी बात पर अपनी मां से मामूली सी कहासुनी हो गई, जिससे नाराज होकर बादल ने ऊपरी मंजिल पर बने कमरे के अंदर खुद को गोली मार ली।
घायल को बड़ौत के बाद मेरठ ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। छात्र की हालत में अभी कोई सुधार नहीं है। वहीं मामले में सब इंस्पेक्टर देवेंद्र शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें