मधुबन थाना क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मयूर ढाबे पर बैठे युवकों पर बाइक सवार बदमाशें ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बदमाश युवक ढाबे के काउंटर से छह हजार रुपये की नकदी भी उठाकर ले गए हैं।पूरी घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। ढाबा मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। सोमवार की दोपहर करीब अढाई बजे मयूर ढाबे पर अनुज कुमार (23) और अन्य कर्मचारी काउंटर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर करीब छह बदमाश आए और आते ही दोनों पर जोरदार हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले से दोनों घबरा गए और भागने का भी प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने भागने का कोई मौका नहीं दिया। ढाबा मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके बाद ढाबे पर तोड़फोड़ भी की गई। आखिर में काउंटर से छह हजार रुपए उठाकर फरार हो गए। आरोपियों ने पूरी घटना कुछ ही मिनट में अंजाम दी। ढाबा मालिक ने बताया कि बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर सवार होकर आए थे। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।
मधुबन थाना प्रभारी बोले
मधुबन थाना के प्रभारी तरसेम कंबोज ने बताया कि मयूर ढाबे पर हमले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें