अवगत कराना है कि दिनांक 12.04.2023 को अक्षय सहारण पुत्र स्व0 शरणपाल सिह निवासी ग्राम चिन्दौडी थाना रोहटा जनपद मेरठ द्वारा थाना रोहटा पर लिखित सूचना दी गई कि मेरे खेत में अज्ञात पुरूष की लाश पडी है जिसके सम्बन्ध में थाना रोहटा पर उ0नि0 श्री अनिल कुमार की जाँच रिपोर्ट व लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 56/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। बाद में अज्ञात शव की शिनाख्त आलोक उर्फ ढक्कन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम कनियान थाना कांछला जनपद शामली के रूप में हुई। उक्त घटना के अनावारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल नेतृत्व मे थाना स्तर से गठित टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये आज दिनांक 08.06.2023 को अभियुक्त विजित उर्फ घासी पुत्र अशोक निवासी ग्राम चिन्दौडी खास थाना रोहटा जनपद मेरठ को रासना चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैं व मृतक आलोक उर्फ ढक्कन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम कनियान थाना कांछला जनपद शामली के साथ मेरा झगडा हो गया था बाद में हम दोनो ने समझौता कर लिया था पर उस झगडें की वजह से मेरे मन में आलोक उर्फ ढक्कन के प्रति खटास बनी हुयी थी। मैं हमेशा उससे बदले लेने की फिराक में रहता था। दिनांक 11.04.2023 को हम दोनों ने एक साथ मिलकर शराब पी थी। उसके बाद और शराब लेकर मैं तथा आलोक उर्फ ढक्कन चिन्दौडी के जंगल में गया वहाँ अक्षय की ट्यूवैल के पास हमने शराब पी थी। जब शराब पीते समय हम दोनों का झगडा हो गया था जब आलोक काफी नशे में होकर नीचे जमीन में लेट गया। मैने अपने मन में सोचा कि आज आलोक उर्फ ढक्कन को ठिकाने लगाने का अच्छा मौका है तो मैं उसे वहाँ से उठाकर ट्यूवैल के पास ही स्थित अक्षय के ईंख के खेत में अन्दर ले गया तथा टयूबैल से फावडा लेकर आलोक उर्फ ढक्कन की गला काटकर हत्या कर दी थी। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक फावडा(आलाकत्ल) बरामद किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
विजित उर्फ घासी पुत्र अशोक निवासी ग्राम चिन्दौडी खास थाना रोहटा जनपद मेरठ
बरामदगी-
1.घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा (आलाकत्ल)
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 56/2023 धारा 302/201 भादवि थाना रोहटा मेरठ।
2.मु0अ0सं0 287/18 धारा 302 भादवि थाना रोहटा मेरठ।
3.मु0अ0स0 246/15 धारा 395/397/412/120बी भादवि थाना बिनौली जनपद बागपत।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार सिह थाना रोहटा मेरठ
2.उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार थाना रोहटा मेरठ
3. उ0नि0 श्री अमित कुमार गोला थाना रोहटा जनपद मेरठ
4. है0का0 1851 जितेन्द्र कुमार थाना रोहटा जनपद मेरठ
5. आरक्षी 669 अंकुर पंवार थाना रोहटा मेरठ
6. है0का0 1125 विजय कुमार सिंह एसओजी मेरठ
7. है0का0 1226 आकाश चौधरी एसओजी मेरठ
8. है0का0 781 प्रताप सिह एसओजी मेरठ
9. है0का0 634 दीपक कुमार एसओजी मेरठ
10. आरक्षी 2504 बबलू चावड़ा एसओजी मेरठ
11. का0 314 गोविन्द कुमार एसओजी मेरठ
18. है0का0 1553 चालक मनजीत एसओजी मेरठ
एक टिप्पणी भेजें