मेरठ में टीपीनगर की न्यू मेवला कॉलोनी में बुधवार सुबह महिला अधिवक्ता डॉ. अंजली गर्ग (35) की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। डेयरी से दूध लेकर लौटते ही घर के गेट पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि महिला अधिवक्ता का पति से तलाक होने के बाद मकान को लेकर ससुर से विवाद चल रहा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। वहीं, हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
टीपीनगर में शेखो पेट्रोल पंप के पीछे न्यू मेवला कॉलोनी में डॉ. अंजली घर पर अकेले रहती थीं। पति नितिन गुप्ता से तलाक होने के बाद वह उसके पिता पवन गुप्ता के मकान में रहती थी। मकान को लेकर अंजली का पवन गुप्ता से विवाद चल रहा था। दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए गए थे। अंजली रोजाना की तरह बुधवार सुबह साढ़े छह बजे घर के गेट का ताला लगाकर कुछ दूर स्थित डेयरी से दूध लेने गई थीं। दूध लेकर वो घर के गेट पर पहुंची तो पीछे से आए स्कूटी सवार दो युवकों में से एक ने कनपटी से सटाकर गोली मार दी। अंजली की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक स्कूटी पर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले बाहर आए तो अंजली खून में लथपथ पड़ी थी।
सूचना पर टीपीनगर पुलिस, सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की।
एसएसपी ने बताया कि वारदात को स्कूटी पर आए दो युवकों ने अंजाम दिया। दोनों ने मास्क लगाया हुआ था। माधवपुरम गेट के पास दोनों युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं। अंजली के भाई नीरज ने नितिन गुप्ता और उसके पिता पवन गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरे एंगिल पर भी जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें