नगर के मोहल्ला निवासी युवक बुधवार रात घर की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत परिवार में मातम सा छा गया है।परिवार वालों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि बुधवार रात करीब सवा नौ बजे युवक तीसरी मंजिल पर बने कमरे की बालकनी में टहल रहा था। अचानक वह छत से गिर गया। करहाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था। आनन-फानन में उसे नगर के निजी चिकित्सक को दिखाया गया, जहां से बाहर ले जाने डाक्टर की सलाह पर परिजन मेरठ के लिए लेकर चले कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह बेहद गमगीन माहौल में शव को दफना दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक पर करीब 6 वर्ष पूर्व जानलेवा हमला हुआ था। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से युवक की गर्दन पर प्रहार किया था। गर्दन का एक बड़ा हिस्सा कटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। लंबे समय तक चले उपचार के बाद बमुश्किल उसकी जान बची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, इसके बाद से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने युवक की मौत की मामले से अनभिज्ञता जताई है। युवक तीन भाइयों में मंझला था। अभी शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत पर परिवार में मातम छाया हुआ है। बालकनी की ऊंची दीवार होने के बाद भी युवक के छत से गिरने का कारण परिजन नहीं समझ पा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें