मवाना। गुड मंडी स्थित शिव मंदिर में पूर्व में स्थापित दत्तात्रेय और साईबाबा की मूर्तियां हटाकर दूसरी मूर्ति स्थापित करने को लेकर मूर्ति स्थापित करने वाला परिवार और मंदिर कमेटी के कुछ लोग आमने सामने आ गए।जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करते हुए आला अधिकारियों के निर्देश पर मंदिर के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया तथा दोनों पक्षों को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के यहां उपस्थित होने को कहा है।
गुड मंडी में भगवान शिव का मंदिर स्थित है। गुड मंडी निवासी अनिता गुप्ता का कहना है कि उनके पति स्व. अरुण गुप्ता द्वारा मंदिर में काफी समय पहले भगवान दत्तात्रेय व साईबाबा की मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापित कराई थी। जिनको वहां से हटाकर विस्थापित कर खंडित कर दिया तथा उनके स्थान पर अन्य मूर्ति स्थापित कर दी।
जिसे लेकर बृहस्पतिवार शाम अनिता गुप्ता पक्ष तथा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता के साथ कमेटी के कुछ लोग पहुंच तथा दोनों पक्ष मूर्तियों को लेकर आमने सामने आ गए, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को मंदिर से बाहर कर मंदिर के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। दोनों पक्षों को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के यहां उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
अनिता गुप्ता ने महिला आयोग को पत्र भेजकर मूर्तियां विस्थापित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता का कहना है कि उनका व्यक्तिगत काम नहीं है। लड़ाई करना भी उनके लिए संभव नहीं है। मूर्ति विस्थापित कर खंडित करने का जो आरोप लगाया जा रहा है, वह गलत है। मूर्ति को विधिविधान के साथ स्थापित कराया है। मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें