किठौर। केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में मंगलवार ललियाना मदरसे के प्रबंधक शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पुख्ता सुबूत मिलने के बाद आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) के मेरठ सेक्टर की टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की।ललियाना में हदिसुल कुरान अवेबिक कालिज के प्रबंधक गांव के ही शकील अहमद कश्मीरी पुत्र अब्दुल बहाव है। आरोप है की शकील अहमद ने अपने सहयोगियो के साथ मिलकर सरकार द्वारा दी गई प्री-मेट्रिक अल्सपसंख्यक छात्रवृत्ति अपने खाते में 472100 रूपये प्राप्त कर गबन कर ली थी इस मामले में किठोर थाने में 2019 में गम्भीर धाराओ में मुकदमा भी कायम हुआ था। इस दौरान ईओडब्ल्यू श्री राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक हंसराज सिंह, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार एवं मुख्य आरक्षी चालक सतीश चन्द्र मौजूद रहे।
ये था मामला
वर्ष 2010 में कांग्रेस सरकार की ओर से शुल्क प्रति पूर्ति के लिए कालिजो को छात्रवृत्ति दी गई थी। इस मामले में काफी स्कूल कालिजो में इस मामले में धोखाधडी कर पैसा गबन कर लिया गया। मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई थी। जांच के दायरे में मेरठ के कई स्कूलों के संचालक, प्रधानाध्यापक, तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि हैं। मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें