इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल करने के कारण छात्रा ने डर के चलते स्कूल जाना छोड़ दिया। वहीं, एक युवक ने एक युवती के फोटो एडिट कर उसके ससुराल पक्ष के लोगों को भेज दिए। जिस, कारण उसका रिश्ता टूट गया।दोनों ही मामलों में छात्रा व युवती के परिजन मंगलवार को थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी।
पहला मामला दौराला कस्बे का है। यहां की रहने वाली एक छात्रा के फोटो बुढ़ाना के पास डूंगर गांव के रहने वाले युवक ने एडिट कर इंस्टाग्राम पर डाल दिए। छात्रा ने परिजनों से मामले की शिकायत की और डर के चलते स्कूल जाना छोड़ दिया। वह कक्षा 12वीं की छात्रा है। परेशान होकर परिजनों ने दौराला थाने में तहरीर दी।
वहीं, दूसरे मामले में दौराला थाना क्षेत्र के अझौता गांव निवासी युवक ने मुजफ्फरनगर के मोहल्ला चोरावाला निवासी एक युवती के शादी समारोह में फोटो खींच लिए थे और एडिट कर युवती को भेज दिए। परिजनों ने ऐसा करने से मना किया। युवक नहीं माना। अब युवती के परिजनों ने युवती की शादी अझौता गांव में तय कर दी। 24 जून को बरात जानी है। युवती के परिजन इस बात से अनजान थे कि फोटो एडिट करने वाला युवक भी अझौता गांव का है।
युवक को युवती का रिश्ता तय होने की जानकारी हुई तो उसने लड़के को युवती के फोटो भेज दिए। जिस पर लड़के के परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया। युवती के परिजनों ने दौराला थाने में युवक, उसके चाचा व चाचा की बेटी के खिलाफ तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि युवक अपने चाचा की बेटी के मोबाइल से फोटो भेजता था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें