स्थिति संभालने के लिए रेलवे फाटक के साथ ही वेदव्यासपुरी से संबंधित विभिन्न रास्तों से ट्रैफिक को भेजा गया।रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए सुबह 4:00 बजे से काम चल रहा है। उस समय ट्रैफिक का दबाव कम होता है इसलिए पुल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था और जो थोड़े बहुत वाहन थे उन्हें परतापुर के नीचे वाले रास्ते से निकाला जा रहा था, लेकिन इस कार्य में देरी होती चली गई।
अचानक क्रेन पलट गई। क्रेन जैसे ही पलटी उसका आगे का हिस्सा टूट गया। ड्राइवर ने हालांकि कूदकर खुद को सुरक्षित कर लिया लेकिन क्रेन का तेल सड़क पर फैल गया। क्रेन को हटाने का इंतजाम शुरू हो गया इसकी वजह से जो पुल सुबह 6:00 बजे के आसपास दोनों तरफ से खुल जाना चाहिए था वह फिर से पूरी तरह से बंद हो गया।
अभी इस क्रेन को हटा लिया गया है लेकिन क्रेन का जो तेल गिरा था उस पर वाहन न फिसलें इसलिए उसको हटाने और सुखाने का कार्य चल रहा है।
आधे घंटे मैं सुचारू होगा ट्रैफिक
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार क्रेन के सभी हिस्सों को हटा लिया गया है तेल सुखाने का कार्य अंतिम चरण में है आधे घंटे के अंदर यातायात सुचारू हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें