लावड़। चिंदौड़ी गांव में इन दिनों लगभग तीन दशक बाद चकबंदी चल रही है। परंतु, लगातार कुछ लोग चकबंदी का विरोध कर प्रधान पर गलत आरोप लगाने में जुटे हैं। बृहस्पतिवार को भी एक युवक ने कुछ महिलाओं को उकसा कर प्रधान के घर पर कूड़ा फिकवा दिया।विरोध पर महिलाओं ने प्रधान की मां से हाथापाई की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। देर शाम तक दोनों पक्षों में वार्ता चल रही थी।
चिंदौड़ी गांव में तीन दशक से चकबंदी नहीं हुई थी। जिस, कारण किसानों के खेत इधर-उधर बिखरे हुए थे। उत्पादन पर भी इसका असर पड़ रहा था। कई बार किसानों ने चकबंदी कराए जाने को लेकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मामले में हाईकोर्ट ने 1996 व 2006 में चकबंदी कराने के निर्देश दिए थे। चकबंदी की लगातार मांग उठने पर प्रधान संदीप ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान से मिलकर गांव में चकबंदी का कार्य शुरू कराया। लेकिन शुरू से ही कुछ लोग चकबंदी के विरोध में आ गए। यह लोग छोटे किसानों को उकसाकर प्रधान पर लगातार दबाव बनाने में लगे हैं।
बृहस्पतिवार को अमित जाखड़ नाम के युवक ने दलित महिलाओं को उकसा दिया। महिलाएं प्रधान के घर पहुंची और बोली कि चकबंदी होने से खत्तों की जमीन खत्म हो गई। अब उनका कूड़ा कहां डाला जाएगा। महिलाओं ने अपने साथ लाए कूड़े को प्रधान के घर पर फेंक दिया और हंगामा करने लगी। प्रधान की मां प्रेमबाला ने विरोध किया तो महिलाओं ने उनके साथ हाथापाई की। सूचना पर चौकी प्रभारी रविंद्र मलिक पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रही महिलाओं को शांत किया। पुलिस ने प्रधान संदीप व अमित और उसके पक्ष के लोगों को चौकी बुलाया। देर शाम तक दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। वहीं, आसपास के गांवों के पूर्व प्रधान व गणमान्य लोग भी चौकी पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए आपस में बैठकर वार्ता करने की सलाह दी। वार्ता के दौरान अमित जाखड़ के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई।
चौकी प्रभारी रविंद्र मलिक का कहना है कि यदि तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। वार्ता के दौरान उपेंद्र प्रधान, रविंद्र, अशोक, जगशोरन, ऋषिपाल, भोला आदि मौजूद रहे।
बयान से मुकरा किसान
प्रधान संदीप ने बताया कि बुधवार को भी एक किसान को भड़काकर उसके खिलाफ झूठा समाचार प्रसारित कराया गया। बृहस्पतिवार को जब किसान को इस मामले की जानकारी हुई तो वह प्रधान के पास पहुंचा और बोला उससे यह सब कहकर बुलवाया गया था। उसने कोई शिकायत नहीं की। किसान तेजपाल ने बताया कि वह किसी काम से मेरठ गया था। जहां, उससे चकबंदी को लेकर बुलवाया गया। प्रधान संदीप ने उस पर कोई दबाव नहीं बनाया ना ही उसके साथ कोई गलत व्यवहार किया। मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें