खरखौदा। बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुर के पास और कमालपुर के जंगल में बंद पड़े कमेले के पास एक गड्ढे में दर्जनभर से अधिक गोवंश मृत मिले। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला घंटों सीमा विवाद में उलझा रहा।
मंगलवार सुबह मेडिकल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे घोसीपुर व कमालपुर के जंगल में काली नदी किनारे बंद पड़े कमेले के पास कुछ किसान पहुंचे। एक गड्ढे में दर्जनभर से अधिक गोवंश मृत अवस्था में मिले। जहां उन्हें आवारा कुत्ते नोच रहे थे। उन पर कीड़े रेंग रहे थे। किसानों ने मृत गोवंश को देखकर हिंदू संगठनों को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के मेरठ महानगर संयोजक दीपक त्यागी के नेतृत्व में शिवम सैनी प्रमुख मेरठ महानगर बजरंग दल, इंदर कमालपुर खंड गोरक्षा प्रमुख, ओम खंड संयोजक बजरंग दल, कुलदीप, अंकित, राहुल व सुमित सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर गड्ढे में मृत अवस्था में मिले गोवंश को देखकर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया तथा घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। खरखौदा व मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समय तक मामला सीमा विवाद में उलझा रहा। बाद में खरखौदा पुलिस ने ही जिम्मेदारी ली। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि दूसरे समाज के कुछ लोग हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा षड्यंत्र रच रहे हैं। जिसमें दीपक त्यागी ने पुलिस अधिकारियों से भी बात की तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बाद में पदाधिकारियों ने सभी गोवंशों का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया।
वर्जन...
घटनास्थल एमडीए की भूमि है। वहां पर पूरे शहर के मृत मवेशियों को दफनाया जाता है। लेकिन कुछ लोग मवेशियों को ऐसे ही गड्ढे में डालकर खुले में छोड़ गए। मामले की जांच की जाएगी तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -राजीव कुमार, थाना प्रभारी, खरखौदा मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें