मेरठ में सदर तहसील क्षेत्र के गांव इटायरा ने सरकारी 611 बीघा भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है। पिछले काफी समय से इस भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है।जिला प्रशासन की टीम ने कई बार कब्जा की गई भूमि पर कब्जा लेने के लिए प्रयास किया, लेकिन भूमि के अधिकांश भूमि के हिस्सों को लेकर हाई कोर्ट में प्रकरण लंबित है। इस कारण से जमीन पर कब्जा नहीं लिया जा सका था।
पुलिसबल ने कब्जा मुक्त कराया स्थान
डीएम दीपक मीणा के आदेश पर जमीन से संबंधित अभिलेखों की फिर से जांच कराई गई तो सामने आया कि 210 बीघा भूमि को लेकर किसी भी सक्षम न्यायालय में कोई वाद लंबित नहीं है और ना ही कोई आदेश पारित किया गया है। ऐसे में गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन की राजस्व टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव इटायरा पहुंची और यहां कब्जे में ली गई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा कर इटायरा के ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया है।
कुछ ग्रामीणाें ने किया विरोध
हालांकि इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कर दिया। पूर्व में इस जमीन पर नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया गया था, संभवत जिला प्रशासन ने नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए ही उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।
डीएम दीपक मीणा का कहना है कि फिलहाल सरकारी भूमि को मुक्त कराकर ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया गया है, शीघ्र ही इस भूमि के बेहतर उपयोग के लिए प्लान तैयार कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें