मेरठ में लालकुर्ती पैंठ बाजार में युवक-युवती से मारपीट कर माहौल खराब करने वाले एआईएमआईएम के नेता उमेर उर्फ साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को एआईएमआईएम का नगर अध्यक्ष बता रहा था।इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ तक गूंज पहुंच गई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना दो-तीन दिन पुरानी है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि लालकुर्ती पैंठ बाजार में एक मुस्लिम युवती हिंदू युवक के साथ घूम रही थी। इसे लेकर संप्रदाय विशेष के युवकों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया और युवती का आधार कार्ड भी चेक किया। इसके बाद दोनों से बदसलूकी की और मारपीट कर दी।
वहीं, मारपीट करने वालों में एक खुद को एआईएमआईएम का नगर अध्यक्ष बता रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस ने आनन-फानन मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को पुलिस ने एआईएमआईएम नेता उमेर उर्फ साहिल पुत्र शाहिद अली निवासी पूर्वा महावीर आरा मशीन वाली गली देहली गेट को गिरफ्तार कर लिया है
एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।चारों तरफ से घिरी लड़की, किसी ने नहीं सुनी
वायरल वीडियो में चारों तरफ से घिरी लड़की चीख-चीख कर अपनी बात कह रही थी और रो भी रही थी लेकिन, भीड़ ने उसकी एक न सुनी। खुद को एआईएमआईएम का नगर अध्यक्ष बताने वाला व्यक्ति युवती को प्रताड़ित करता रहा। उसकी आईडी पूछकर परेशान करता रहा। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि उमेर लड़की के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। वहां मौजूद तमाम लोगों ने घटना का वीडियो बनाया।
एक टिप्पणी भेजें